सारनी। जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में बगडोना से शोभापुर कालोनी, पाथाखेड़ा के वार्डों में रैली निकाल कर जनसम्पर्क किया। इसके पश्चात सारनी पहुंच कर जनसम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे। रैली में पूर्व केबिनेट मंत्री द्वय सुखदेव पांसे, पीसी शर्मा, विधायक निलय डागा, प्रभारी सविता दीवान, सह प्रभारी अर्जुन शर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे, रामू टेकाम, अरुण गोठी, मनोज मालवे, नवनीत मालवीय, हेमन्त पगारिया, तिरुपति एरुलू, भगवान जावरे, भोला कांति, इलयास भाई, राजेश गावण्डे, सुरेश पण्डया, सरफराज खान, भूषण कांति, नरेन्द्र वाडिवा आदि सैकड़ों कांग्रेस जनो ने सारनी-पाथाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को बचाने एवं इसके विकास के लिए सत्ता के विरोध में कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की। इस रैली से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ और पूरा नगर पालिका क्षेत्र कांग्रेस मय हो गया।