आईटीआई की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेक करने का मामला,तीन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज 2हिरासत में एक कि तलाश जारी
By बैतूल वार्ता
आईटीआई की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेक करने का मामला,तीन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज 2हिरासत में एक कि तलाश जारी
भोपाल. यहां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस कांड जैसा एक मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा का 3 एक्स स्टूडेंट्स ने अश्लील वीडियो बना लिया, फिर छात्रा को ब्लैकमेल किया। मामले में पुलिस ने 3 स्टूडेंट्स के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 2 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।
वॉशरूम गई थी, 3 छात्रों ने वीडियो बनाया- पीड़ित
पीड़ित छात्रा ने बताया- मैं पिपलानी इलाके में रहती हूं। आईटीआई गोविंदपुरा से पढ़ाई कर रही हूं। 17 सितंबर को में विश्वकर्मा जयंती का प्रोग्राम था। मैं कपड़े बदलने के लिए वॉशरूम गई थी। इसी दौरान के पूर्व छात्र राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने मेरा वीडियो बना लिया। मेरे एक दोस्त ने 20 सितंबर को मुझे इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि तीनों ने उसे वीडियो दिखाया, जिसमें मैं कपड़े बदलते दिख रही हूं। तीनों ने मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने के एवज में मुझसे पैसे मांगे।
पीड़ित के मुताबिक, मेरे दोस्त ने वीडियो वायरल करने का मना करते हुए खुशबू ठाकुर को 500 रुपए दे दिए। इसके बाद वे तीनों और पैसे मांग रहे हैं। उन्होंने कहा- पैसे नहीं दोगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। तुम्हारी बदनामी होगी। तेरा कैंपस जाना बंद करा देंगे। तुम्हारे मां-बाप को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। हमारे पास उन्हें देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं। मैं डर गई। घर पर भी बताने की हिम्मत नहीं थी। डर के मारे हम घर से दूर जाने के लिए निकल रहे थे, लेकिन पुलिस हमें रेलवे स्टेशन से पकड़कर थाने लाई।
कैंपस में दबंगई दिखाते हैं पूर्व छात्र
छात्रा ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी राहुल, खुशबू और अयान आईटीआई से पास आउट हैं। वे कैंपस के आसपास घूमते रहते हैं और यहां दबंगई दिखाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।