Madhya Pradesh Latest News

बाप ने घूमने के लिए किया मना, तो साड़ी पहनकर निकले; यात्रियों ने किया पुलिस के हवाले

By बैतूल वार्ता

महिलाओं के वेश में पकड़े युवक:मां-बाप ने घूमने के लिए किया मना, तो साड़ी पहनकर निकले; यात्रियों ने किया पुलिस के हवाले

बैतूल।।

घर वालों ने घूमने जाने से मना किया तो दो युवकों ने अजीब कारनामा कर दिया। वह साड़ी ब्लाउज पहन, घूंघट डाल कर घर से भाग गए। यह दिलचस्प मामला आज बैतूल में सामने आया है। पुलिस ने एक बस में सफर कर रहे दो युवकों को पकड़ा है, जो महिलाओं के वेश में साड़ी पहनकर यात्रा कर रहे थे।

नर्मदापुरम जिले के केसला थाना इलाके के झिरनापुर गांव का विजय बारस्कर (21) और संजय अखाड़े (18) बैतूल में एक बस में पकड़े गए हैं। दोनों नर्मदापुरम से बैतूल के पास चिचोली के चंडी दरबार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि साड़ी पहने दोनों युवकों ने चेहरे पर घूंघट डाल रखा था। उनकी गतिविधि संदिग्ध नजर आने पर यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्हें बैतूल बस स्टैंड पर उतारकर पुलिस थाने लाया गया है।

चंडी जाने के लिए साड़ी पहनकर निकले
युवक विजय ने बताया कि उन्हें घूमने का शौक है। मम्मी और पापा घूमने के लिए जाने से मना करते हैं, इसलिए आज जानवर चराने गए थे। वहां नदी में नहाए और कोई पहचान न ले इसलिए साड़ी पहनकर चंडी जाने के लिए बस से निकले। बस में उन्हें पकड़कर घूंघट हटाकर मुंह दिखाने के लिए कहा गया, जिससे उनका भेद खुल गया।
युवकों के परिजनों को किया तलब- टी.आई
टी.आई अनुराग प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने यही बताया कि उन्हें घर वाले घूमने नहीं जाने देते हैं, इसलिए यह वेश धरा था। ये लोग बस में घूंघट ओड कर बैठे थे। युवकों के परिजनों को तलब किया गया है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.