Madhya Pradesh Latest News

विधायक निलय डागा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज,

By बैतूल वार्ता

बैतूल विधायक निलय डागा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज,
तहसीलदार की शिकायत पर आठनेर पुलिस ने की कार्यवाही
बैतूल(बैतूल वार्ता) बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक निलय डागा एवं उनके समर्थकों के खिलाफ आठनेर थाने में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का मामला पंजीबद्ध किया गया है। आठनेर तहसीलदार की शिकायत पर आठनेर पुलिस ने उक्त कार्यवाही की गई है।
आठनेर पुलिस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक परसराम ने बताया कि 27 सितम्बर को नगर परिषद आठनेर के कर्मचारी चंद्रकांत आवठे ने तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफीसर (स्थानीय निर्वाचन 2022) द्वारा आठनेर थाना प्रभारी को संबोधित पत्र प्रस्तुत किया था। पत्र और पत्र के साथ संलग्र आवेदन पत्र में नगर परिषद चुनाव में खड़े पार्षद प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक निलय डागा एवं उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदान प्रभावित करने के विषय में कानूनी कार्यवाही करने का उल्लेख था। आठनेर पुलिस ने कलेक्टर बैतूल द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के आधार पर बैतूल विधायक निलय डागा एवं उनके समर्थकों के विरूद्ध प्रथम दृष्टया आईपीसी की धारा 188 के तहत अपराध पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.