गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने कलेक्टर को दिया आमंत्रण
ऑडिटोरियम में 2 अक्टूबर को होगा भव्य कार्यक्रम आयोजित
बैतूल। श्री मांझी अंतराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था ने गुरुवार को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस से मुलाकात कर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण परते ने बताया कि श्री मांझी अंतराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था के द्वारा 2 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महापंचायत भी की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त राजमाता श्रीमती फुलवादेवी, विशेष अतिथि के रुप में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगी। इसके अलावा झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना आदि राज्यों से भी प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कार्यक्रम में समाज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र भी दिया जाएगा। वही 3 अक्टूबर को श्री मांझी अंतराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था जिला कार्यालय हमलापुर में सुबह 8 बजे देव पूजा एवं सामाजिक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।