Madhya Pradesh Latest News

बैतूल गंज के बस स्टैंड पर एजेंटों की दादागिरी, बेबस जनता, यातायात पुलिस बेफिक्र

By बैतूल वार्ता

बैतूल गंज के बस स्टैंड पर एजेंटों की दादागिरी, बेबस जनता, यातायात पुलिस बेफिक्र
– शुक्रवार को करीब आधा घंटे तक बसों को सड़क पर अड़ाकर यातायात बंद किया
बैतूल। नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसी की ठंडक में अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के द्वारा तमाम हवा हवाई फैसले तो ले लिए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत क्या है इससे कभी उनका वास्ता ही नही पड़ता है। ऐसे में उन्हें आम जनता की तकलीफ का अहसास तक नहीं हो रहा है। बैतूल के गंज क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड इन दिनों एजेंटों, बस चालकों की गुंडागर्दी का अड्डा बन गया है। हर दिन आने-जाने वाले इनकी मनमानी का शिकार होते हैं और प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों को कोसते रहते हैं। शुक्रवार को तो तीन बस एजेंटों ने पहले बस निकालने के लिए पूरी सड़क को अपनी बपौती समझ लिया। बसों को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया और एक दूसरे से तकरार करने में जुट गए। ऐसे में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालत यह हो गई कि दो पहिया वाहन तक निकल नहीं पा रहे थे। लोगों ने बस चालकों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन तीन बस के चालक और एजेंट बसों को सड़क पर से हटाने के लिए तैयार नही थे। करीब आधा घंटे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहा लेकिन न तो यातायात पुलिस को इसकी कोई फिक्र थी और न ही बसों के एजेंटों को यात्रियों की परेशानी का अहसास हो रहा था। जब एक राहगीर ने विरोध जताया तब कहीं जाकर बस एजेंटों ने दो बसों को सड़क से हटाकर बस स्टैंड परिसर में पीछे हटाया और उसके बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल हो सका। जन प्रतिनिधियों ने गंज में बस स्टैंड तो बना दिया लेकिन यहां पर यात्री सुविधाएं आज तक नहीं हैं। इतना जरूर है कि बस स्टैंड के भीतर दुकानें सजा ली गईं हैं और सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। इससे यातायात लगातार बाधित होता रहता है। यातायात पुलिस पर बिगड़ैल यातायात को सुधारने की जिम्मेदारी जरूर है लेकिन गंज के बस स्टैंड पर बसों के चालकों और एजेंटों के द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने कभी यहां पर यातायात कर्मी किसी को नजर तक नहीं आया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.