गांधी जयंती पर शिवाजी ऑडिटोरियम में महापंचायत का आयोजन अतिथियों ने आदिवासियों के अधिकारों की जानकारी दी
By बैतूल वार्ता
By bvarta
310
गांधी जयंती पर शिवाजी ऑडिटोरियम में महापंचायत का आयोजन
अतिथियों ने आदिवासियों के अधिकारों की जानकारी दी
आज पुलिस म्यूजियम का निरीक्षण करेंगी राजमाता फुलवादेवी
बैतूल। महात्मा गांधी की 153वीं, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर रविवार को श्री मांझी अंतराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था एवं अखिल भारतीय माता दन्तेवाड़िन समाज समिति द्वारा ऑडिटोरियम में महापंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था की राजमाता राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त श्रीमती फुलवादेवी, तहसीलदार सृष्टी देहरिया, विशिष्ट अतिथि कंगला मांझी संस्था राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केडी कांगे, कंगला मांझी संस्था नई दिल्ली कानूनी सलाहकार राजकुमारी कांगे, अखिल भारतीय माता दंतेवाड़ीन समाज समिति महासचिव आरएस उईके, कंगला मांझी संस्था हेड क्लर्क इन्दर सिंह वरकड़े, प्रान्त अध्यक्ष दिनेश धुर्वे, महाराष्ट्र प्रान्त अध्यक्ष श्रीराम सोरी, मप्र संचालक वस्तुसिंग सलाम प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
संस्था के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण परते ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने राजमाता का रेल मार्ग से बैतूल आगमन हुआ, जहां मांझी सरकार सैनिकों द्वारा राजमाता का भव्य स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद मांझी नगर हमलपुर स्थित जिला कार्यालय में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद यहां से राष्ट्रीय ध्वज के साथ विशाल रैली निकाली गई। रैली कॉलेज चौक, एसपी कार्यालय, शिवाजी चौक, कलेक्ट्रेट, लल्ली चौक, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक होते हुए ऑडिटोरियम पहुंची, जहां महापंचायत का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अतिथियों ने जल जंगल जमीन, आदिवासियों के अधिकारों की जानकारी दी। महापंचायत के दौरान जन समुदाय से प्राप्त आवेदनों को राजमाता के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर को देकर निराकरण किए जाने की मांग की।
–आज पुलिस म्यूजियम का अवलोकन करेंगी राजमाता–
उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे मांझी नगर हमलापुर स्थित कार्यालय में देव पूजा एवं सामाजिक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त राजमाता फुलवा देवी आज पुलिस अधीक्षक के साथ रानीपुर स्थित पुलिस म्यूजियम का निरीक्षण करेंगी। इसके पूर्व जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल व राजमाता की बैठक आयोजित होगी। वहीं सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें