बैतूल। मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी सारनी की एबी टाइप कॉलोनी में स्थित पेड़ों के बीच सुबह आग लग गई। इस आग को कॉलोनीवासियों ने बुझा दिया, लेकिन दोपहर में यहां आग फिर भड़क गई और इसने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी की आग की लपटे 20 से 25 फीट ऊपर तक जा रही थी।
कॉलोनीवासियों ने फायर बिग्रेड और मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी की दमकल को सूचना दी गई। इस पर बिना समय गवाएं मौके पर मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी की दमकल पहुंच गई। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की फायर फाइटिंग टीम के माध्यम से पहले भीषण आग को बुझाया गया। इसके अलावा जिन स्थानों पर आग लगकर बुझ गई थी, वहां भी पर भी पानी डाला गया, ताकि फिर से आग न भड़के। आग पर काबू पाने के उपरांत दोनों विभागों की दमकल टीमें वापस हो गई।
बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉलोनी में आग लगाई जा रही है, जिसे कॉलोनीवासी कई बार बुझा चुके है। इस बार समय पर आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आग और भी भीषण रूप ले सकती थी।