बैतूल। जिले के चर्चित दुष्कर्म-गर्भपात मामले में करूणा हास्पिटल की डॉ.वंदना कापसे ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने साईखेड़ा थाना क्षेत्र के मामले में नाबालिग को गर्भपात की दी थी।
2 दिन की रिमांड खत्म होने पर साईखेड़ा पुलिस ने डॉ.वंदना कापसे का आज बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मुलताई सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस मामले को लेकर साईखेड़ा टीआई मुकेश ठाकुर ने चर्चा में बताया कि रिमांड के दौरान डॉ.वंदना कापसे से पूछताछ की गई। डॉ. कापसे ने साईंखेड़ा थाने के एक मामले में स्वीकार किया है कि क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को महावारी आने की गोलियां उनके द्वारा दी गई थी। यह बात सामने आ रही है कि नाबालिक पीडि़ता की महावारी रूक गई थी एवं वह गर्भवती थी। जिसके बाद वह बैतूल डॉ. वंदना कापसे के पास उपचार के लिए गई थी। डॉ. वंदना कापसे द्वारा उसका उपचार किया गया था एवं उसे गोलिया दी गई थी। जिससे कि नाबालिग का गर्भ गिर गया था। 2 दिन की पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।