पुलिस ने पकड़े दो नकबजन, 10 चांदी के सिक्के एवं 10 हजार रूपये जब्त
Police caught two cash, 10 silver coins and 10 thousand rupees seized
आमला (दिलीप पाल)। बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में अपने ही परिचित के तेरहवीं कार्यक्रम में जाने का फायदा उठाकर दोस्त के साथ घर में सेंधमारी कर चांदी के सिक्के, 10 हजार रुपए सहित चिल्लर पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई संतोष पन्दरे ने बताया कि 3 मई 2022 को अशोक बामने 52 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 बोड़खी के घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
रिपोर्ट में बताया था कि वह उसके परिवार के साथ 28 अप्रैल से ग्राम रोजड़ा चिचोली में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में गया था। 3 मई 2022 को उसके भतीजे ने घर का ताला टूटा देखा, जब अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमला में धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदय सुश्री पल्लवी गौर के नेतृत्व मे टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगण की पतासाजी मे लगाया गया।
विवेचना के दौरान सूचना मिली कि संदेही बाबू उर्फ हितेश पिता कमल हरसुले उम्र 24 साल नि. बोड़खी एवं अरविन्द पिता तुलसीराम गुबरेले उम्र 20 वर्ष नि. हसलपुर का अपने दोस्तों के साथ लगातार पार्टी कर रहे है तथा उनकी गतिविधियाँ संदिग्ध है।
उक्त सूचना के आधार पर उक्त दोनों संदेहियों को तलबकर पूछताछ की गई। जो शुरू मे कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करने का प्रयास करते रहे किन्तु जब हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि अशोक बामने उनका परिचित है तथा परिवार सहित घर पर ताला लगाकर चिचोली तरफ जाने की जानकारी थी। इसलिये मौके का फायदा उठाकर दिनाँक 2 मई की रात में घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चांदी के सिक्के एवं नगद रूपये व चिल्लर चोरी किये थे।
पुलिस ने आरोपीगण के कब्जे 10 चांदी के पूजा के सिक्के एवं नगद 10000 रूपये जप्त किये गये है तथा आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे उपजेल मुलताई भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि. पंचमसिंह, सउनि. राममूरत, प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. अनंत यादव, प्रआर. बसंत उइके, आर. विनय, आर. रोहित की भूमिका रही।