Big breaking: बस स्टैंड पर शराब बेचते कांग्रेस नेता के दो पुत्र गिरफ्तार, पूर्व पार्षद फरार
Two sons of Congress leader arrested for selling liquor at bus stand, former councilor absconding
Betul News: बैतूल जिले के आमला बस स्टैंड पर पुलिस और आबकारी विभाग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद विजय अतुलकर के दो पुत्रो को बस स्टैंड स्थित ढाबे पर अवैध रूप से शराब बेचते गिरफ्तार किया है। पुलिस के ढाबे पर पहुंचने पर पूर्व पार्षद मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 37000 रुपए की शराब जप्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना आमला एवं आबकारी विभाग आमला द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बस स्टैण्ड के पीछे शालीमार ढ़ाबा आमला मे दबिश दी गई। जहाँ पर दो व्यक्ति क्रमशः पीयूष पिता विजय अतुलकर उम्र 19 साल निवासी बस स्टैण्ड के पीछे आमला एवं विशाल पिता विजय अतुलकर उम्र 27 साल नि. बस स्टैण्ड के पीछे आमला शालीमार ढ़ाबा का संचालन कर शराब विक्रय करते पाये गये तथा आरोपी विजय अतुलकर पिता रसिया अतुलकर निवासी आमला पुलिस टीम को देखकर सकरी गलियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
विधिवत गवाहों के समक्ष उक्त शालीमार ढ़ाबा की तलाशी ली गई तो ढ़ाबे में तीन पेटी देशी मसाला मदिरा, तीन पेटी देशी प्लेन मदिरा, हंटर बीयर की 22 केन, हंटर बीयर की 6 बोतल, बोल्ट बीयर 16 केन, रायल चैलेंज शराब के 07 क्वार्टर, ओसी ब्लु शराब के 05 क्वार्टर, आईबी शराब के 04 क्वार्टर, एमडी कम्पनी के 20 क्वार्टर, रायल स्टैग के 12 क्वार्टर, रायल स्टैग के 02 बाटल मिले। नापतौल करने पर कुल शराब एवं बीयर 84 लीटर कीमती करीबन 36685 रूपये की होना पाई गई। आरोपीगण उक्त से शालीमार ढ़ाबा मे इतनी मात्रा मे शराब रखने एवं विक्रय करने के संबंध मे वैध लाइसेंस के बारे मे पूछने पर आरोपीगण पीयूष अतुलकर एवं विशाल अतुलकर के द्वारा कोई लाइसेंस नही होना बताया।
आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से विधिवत उक्त देशी विदेशी शराब व बीयरजप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।
थाना वापसी पर आरोपीगण के खिलाफ अप.क्र. 355/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
फरार आरोपी विजय अतुलकर के खिलाफ पूर्व के कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिनमें 03 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत है।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में टीआई संतोष पन्द्रे, उनि. राजेश वट्टी ( आब.), सउनि. एम.एल.गुप्ता, प्रआर. दिलीप झरबड़े, प्रआर. सुनील राठौर, प्रआर. बसंत उइके, प्रआर. सुखराम धुर्वे, महिला आर. इमला इवने, सै. प्रकाश , आर. हरिदास पाटिल( आब.), सै. जावेद खान( आब.), सै. मुकेश ( आब.) , आर. नागेन्र्आ सिंह, आर. नीरज, आर. बबलू, आर. रोहित सिंह की भूमिका रही।