Madhya Pradesh Latest News

सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत, एक गंभीर

A big accident happened early in the morning, bike rider died on the spot, a serious

सोनू राठौर, भैंसदेही।

भैंसदेही के नवापुर में आज सुबह – सुबह बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बैतूल जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

Betul Crime: 24 घंटे में 2 वारदात, लूट के बाद युवक को मारी गोली

दुर्घटना में मौके पर मौत

 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवापुर के पास आज सुबह करीब 6 बजे परसराम वाडिवा (46) और रमेश परते (55) की बाइक क्रमांक एमपी 48, एमजेड 1278 की सामने से आ रहे दूध के वाहन क्रमांक एमपी 48 जी 2863 के साथ जोरदार भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि परसराम वाडिवा मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश परते गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घायल से अस्पताल में जानकारी लेती पुलिस

 

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल और मृतक के शव को भैंसदेही अस्पताल ले कर पहुंची। पुलिस ने घायल रमेश परते से अस्पताल में जानकारी ली। रमेश की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने उसे बैतूल जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.