बैतूल: कोतवाली पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मरामझिरी रेलवे स्टेशन के बाद पिस्टल के साथ घूम रहा है। पुलिस ने इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस को अवैध पिस्टल के साथ एक युवक के मरामझिरी रेलवे स्टेशन के पास घूमने की सूचना मिली थी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अपाला सिंह ने टीम गठित की और टीम मरामझिरी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। पुलिस ने यहां एक युवक को पकड़ा। उसने अपना नाम नाम राजाबाबू उर्फ राघव पिता मिलाप धुर्वे निवासी मराभझिरी बैतूल बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसकी कमर से खोसे एक पिस्टल जप्त की गई। आरोपी राजाबाबू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
विदित हो कि पुलिस पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा बैतूल शहर में अवैध धंधों को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों, गुण्डे, बदमाशों के विरूद्द अभियान चला कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह के द्वारा गुण्डों के विरुध लगातार कार्यवाही की जा रही है।