दो युवकों ने अवैध संबंध का राज खुलने के डर से की थी महिला की हत्या
Two youths had killed the woman for fear of revealing the secret of illicit relationship, police arrested
Betul News: चिचोली थाना के ग्राम दूधिया में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आज खुलासा किया है। पुलिस ने प्रेसवार्ता में इस अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के साथ अवैध संबंध का खुलासा होने के डर से दो आरोपियों ने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
चिचोली टीआई अजय सोनी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चिचोली थाने के ग्राम दूधिया में रामकला पति बिसन करोचे (33) का शव चिखाल नाला के पास मिला थ्था। शव के शरीर पर चोट के निशान एवं गले में साड़ी कसी हुई थी। मृतिका के पति बिसन करोचे की रिपोर्ट पर थाना चिचोली में धारा 174 जाफौ तथा धारा 302 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के कुशल नेतृत्व तथा एसडीओपी एमएस मीणा के मार्गदर्शन में उनकी टीम ने मृतिका के परिजनों, गांव व आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ एवं मोबाइल फोन सीडीआर तथा प्रमाणिक साक्ष्यों के आधार पर चिन्हित किए गए संदेहियों से पूछताछ की।
आरोपियों से बरामद किया महिला को मोबाइल और सिम
जांच के दौरान प्रेमसिंह पिता जुगराम उइके (24) एवं राजेश पिता जगन उइके (22) दोनों निवासी दूधिया को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपियों के बताए अनुसार मृतिका का मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड बरामद कर आरोपियो को दिनांक 08.05.2022 को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
हत्या से पूर्व बनाए थे शारीरिक संबंध
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्या करने से पूर्व उन्होंने मृतिका के साथ शारिरीक संबध बनाए थे और अवैध संबंध के कारण पकड़े जाने एवं बदनामी के डर से मृतिका का गला घोटकर हत्या कर दी थी।
एसपी ने किया था घटना स्थल का निरीक्षण
सूचना उपरांत घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर एमएस. मीणा की उपस्थिति में किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतिका के परिजनों से पूछताछ की गई तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व अपराध विवेचना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस अंधे हत्याकांड का अतिशीघ्र खुलासा करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने में वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिचोली निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक सैवंती परते, उपनिरीक्षक खुशहाल बधेल, सउनि अजय अजनेरिया, प्रधान आरक्षक जाकिर खान, आरक्षक दिलीप डुडवे, गौतम अमरोदे, सुरजीत जाट व सायबर सेल टीम बैतूल की भूमिका सराहनीय रही।