Madhya Pradesh Latest News

टाइगर ने किया बैल का शिकार, बैतूल के भंडारपानी में दिखे पगमार्क, डीएफओ ने की पुष्टि

Tiger hunted bull

Betul News: बैतूल जिले के उत्तर वनमंडल के भंडारपानी के जंगल में टाइगर द्वारा एक बैल का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। डीएफओ ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बाघ ने ही बेल का शिकार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एरिया से सटे भंडारपानी में एक किसान का बैल का जंगल गया था, जो 2 दिन तक लौटा नही।

किसान ने वन विभाग के साथ जंगल में खोजबीन की तो एक जगह बैल का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। इस पर टाईगर के पंजों के जैसे निशान भी दिखाई दे रहे थे और पास ही टाइगर के पग मार्क भी दिखे।

उत्तर वनमंडल के डीएफओ राकेश डामोर ने बताया उत्तर वनमंडल के भंडारपानी के समीप एक बैल का शव मिला है। इसका शिकार टाईगर ने किया है। यह हमला सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की रेडियो कॉलर टूटने के बाद लापता बाघिन का हो सकता है।

हालांकि यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। पड़ताल की जा रही है। वन अमले को इस क्षेत्र में लगाया गया है।

विदित हो कि बैतूल जिले के जंगल में एक बाघिन घूम रही है, जिसकी रेडियो कॉलर टूट गई है, जिसे खोजने वन विभाग काफी मशक्कत कर रहा है। कुछ दिनों पहले उसके 20 दिन के शावक का शव भी मिला था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.