Madhya Pradesh Latest News

दुर्लभ कछुए के मांस बेचने वाले तीन आरोपी गए जेल, 6 की तलाश जारी

Three accused selling rare turtle meat went to jail, forest department looking for 6 absconding

Betul News:  वन परिक्षेत्र सारनी में दुलर्भ प्रजाति कछुंए का मांस बेचने वाले तीन आरोपियों को न्यायालय में जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कछुए को रायसेन जिले के सुल्तानपुर से खरीदा था।

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग ने सूचना के आधार पर संजीत राय निवासी शिवसागर को कछुआ का मांस बेचते हिरासत में लिया था। आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया था कि कछुए को रायसेन जिले के सुल्तानपुर से खरीदकर लाया था। वन विभाग ने इस मामले में संजीत राय सहित विजय बोस और गणेश मांझी की गिरफ्तारी कर तीनों को न्यायालय में पेश किया था, जहां इन्हें जेल भेज दिया है। इस मामले में फरार 6 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.