Madhya Pradesh Latest News

बैतूल में दो, आमला में तीन, भैंसदेही में एक कुल 6 नामांकन हुए निरस्त 58 प्रत्याशी मैदान में

By, बैतूल वार्ता

विधानसभा निर्वाचन 2023
बैतूल में दो, आमला में तीन, भैंसदेही में एक कुल 6 नामांकन हुए निरस्त
58 प्रत्याशी मैदान में
बैतूल, 31 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 नाम निर्देशन के अंतिम दिन मंगलवार को नाम निर्देशन की स्क्रूटनिंग में 6 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए। इनमें बैतूल में निर्दलीय प्रत्याशी शेख निसार एवं आम आदमी पार्टी के श्री उत्सुक के नाम निर्देशन निरस्त किए गए। इसी तरह आमला विधानसभा में आप पार्टी के श्री शैलेश, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री पृथ्वीराज और नेशनल वल्र्ड पार्टी के श्री धनराज नागले के नामांकन निरस्त किए गए। जबकि भैंसदेही में आप पार्टी के श्री हिरामन का नामांकन निरस्त किया गया।
बैतूल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 131
निरस्तीकरण के बाद बैतूल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 131 से इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री निलय विनोद डागा, भारतीय जनता पार्टी से श्री हेमंत विजय खंडेलवाल, गोंंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री शिवपाल सिंह राजपूत, निर्दलीय श्री अलस्या सोलंकी, निर्दलीय श्री जोसुआ गणेश, निर्दलीय नारायण पंवार, निर्दलीय श्री पवन कुमार, निर्दलीय श्री प्रवीण वामनकर, निर्दलीय श्री महेश शाह उईके, निर्दलीय श्री राजू चरपे, निर्दलीय श्री रोशन कुमार अतुलकर, निर्दलीय श्री विजेन्द्र गोले, निर्दलीय श्री शंकर पेंदाम, निर्दलीय श्री सोनू धुर्वे, निर्दलीय श्री हेमंत सरियाम प्रत्याशी है।
मुलताई विधानसभा क्रमांक 129
निरस्तीकरण के बाद मुलताई विधानसभा क्रमांक 129 बहुजन समाज पार्टी से श्री इन्दलराव खातरकर, भारतीय जनता पार्टी से श्री चंद्रशेखर देशमुख, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री सुखदेव पांसे, समाजवादी पार्टी से श्री कृपालसिंह सिसोदिया, बहुजन मुक्ति पार्टी से जनार्दन जेडी पाटील, नेशनल वल्र्ड लीडर पार्टी से श्री मनीष धोटे, निर्दलीय श्री चैतन्य पंवार, निर्दलीय श्री दिनेश साहू, निर्दलीय श्री देवेश मोनू देशमुख, निर्दलीय श्री पलाश कड़वे, निर्दलीय डॉ.मीना रमेश गव्हाड़े, निर्दलीय रूपाली खाड़े, निर्दलीय श्री रितेश रमेनलाल कवड़े प्रत्याशी है।
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्रमांक 132
निरस्तीकरण के बाद घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्रमांक 132 इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री राहुल उईके, भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री कौशल किशोर परतेती, क्रांति जन शक्ति पार्टी से भिकारीलाल युवनाते, निर्दलीय कल्लूसिंह कुमरे, निर्दलीय केशोराव उईके, निर्दलीय श्री चुन्नीलाल धुर्वे, निर्दलीय श्री सुभाष बारस्कर, निर्दलीय श्री भूता सिंह इवने, निर्दलीय श्रीमती स्मिता राजा धुर्वे प्रत्याशी है।
आमला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130
निरस्तीकरण के बाद आमला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130 से इंडियन नेशनल कांग्रेस से मनोज मालवे, भारतीय जनता पार्टी से डॉ.योगेश पंडाग्रे, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री रूपेश पंडोले, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रंजना बामने वकील, निर्दलीय श्री किरण कुमार झरबड़े, निर्दलीय श्री जोशुआ गणेश, निर्दलीय श्री चोखाराम बेले, निर्दलीय श्री राकेश महाले एडव्होकेट, निर्दलीय श्री सदाराम झरबड़े एवं श्री हरिपाल बिहारे निर्दलीय प्रत्याशी है।
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 133
निरस्तीकरण के बाद भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 133 इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री धरमू सिंग सिरसाम, भारतीय जनता पार्टी से महेन्द्र सिंह केशर सिंह चौहान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री अन्नुलाल दादा, प्रहार जन शक्ति पार्टी से श्री राहुल सतीश चौहान, निर्दलीय श्री करण चढ़ोकार, निर्दलीय डॉ.महेन्द्र सिंह चौहान, निर्दलीय श्री चैतराम कास्देकर, निर्दलीय श्री रामा रतन काकोडिय़ा, निर्दलीय श्री संदीप धुर्वे और श्री हेमराज बारस्कर प्रत्याशी के रूप में है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.