Madhya Pradesh Latest News

वनरक्षक सचिन सिंह राजपूत कमेंडेशन डिस्क पुरस्कार से सम्मानित अंतर्राज्जीय तस्कर को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए भोपाल में हुआ सम्मान

By, बैतूल वार्ता

वनरक्षक सचिन सिंह राजपूत कमेंडेशन डिस्क पुरस्कार से सम्मानित

अंतर्राज्जीय तस्कर को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए भोपाल में हुआ सम्मान
बैतूल। दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल अन्तर्गत कार्यरत वनरक्षक सचिन सिंह राजपूत का भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में कमेंडेशन डिस्क व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। यह सम्मान वन रक्षक के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक व वन बल प्रमुख द्वारा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वनकर्मियों को वन सुरक्षा एवं विशेष उपलब्धियों हेतु वन भवन भोपाल में कमडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वनरक्षक सचिन सिंह राजपूत को वन सुरक्षा कार्यों एवं ताप्ती परिक्षेत्र अंतर्गत महुपानी बीट में अवैध सागौन कटाई के अंतर्राज्जीय तस्कर को राजस्थान से गिरफ्तार करवाने एवं अवैध सागौन जप्ती करवाने में उल्लेखनीय योगदान हेतु कमेंडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्थम टी. आर. के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किये गये कार्यों के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ है।
— प्रदेश भर के कुल 52 वनकर्मियों को किया सम्मानित–
गौरतलब है कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, म.प्र. आर. के. गुप्ता द्वारा इस वर्ष प्रदेश भर के कुल 52 वनकर्मियों को कमेंडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें 07 परिक्षेत्र अधिकारी, 04 उप परिक्षेत्र अधिकारी, 13 वनपाल एवं 28 वनरक्षक शामिल है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक, वनमंडलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.