Madhya Pradesh Latest News

किसानों को 12 घण्टे मिलेगी बिजली, खेतों में लहलहायेगी फसलें, वचन पे कायम थे और रहेंगे डागा

By, बैतूल वार्ता

किसानों को 12 घण्टे मिलेगी बिजली, खेतों में लहलहायेगी फसलें,
वचन पे कायम थे और रहेंगे डागा

बैतूल। विधान सभा चुनावों की सरगर्मियां दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। चुंनाव प्रचार  ने भी अब शहरों और नगरों से अपना रुख ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ मोड़ लिया है। शानिवार बैतूल विधायक निलय  डागा ने बैतूल बाजार सहित डेढ़ दर्जन ग्रामों में पहुंचकर डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। श्री डागा ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि , कांग्रेस पहले भी अपने वचनों पर कायम थी और आज भी कायम है, वचन के मुताबिक अपने 15 महीनों के कार्यकाल में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जाना कांग्रेस का ही वचन था। कांग्रेस की सरकार बनते ही आम जन को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दिए जाने का वचन भी कांग्रेस ने ही दिया था। आम जनता इसकी गवाह है कि, उन्हें भारी भरकम बिजली बिलों से राहत देने का काम कांग्रेस सरकार मे मुख्यमंत्री रहते कमलनाथजी ने किया था। लेकिन भाजपा को जनता की खुशहाली अखर रही थी। लेकिन मै विश्वास दिलाता हूं कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनते ही एक बार फिर राहत दिए जाने का दौर शुरू किया जाएगा। कांग्रेस इसके लिए प्रतिबद्ध है कि किसानों को 12 घण्टे बिजली दी जाएगी ताकि हर किसान के खेतों में लगी फसल लहलहाने लगे, इसके अलावा गरीब कमजोर वर्ग के उत्थान , बच्चों को उच्च शिक्षा, हर हाथ को काम, युवाओं को रोजगार एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के प्रत्येक वचन कांग्रेस निभाकर रहेगी। ताकि हमारे प्रदेश में आम जन चिंता मुक्त जीवन जी सके। श्री डागा ने कहा कि आज लोग महंगाई से सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। रोजमर्रा की सामग्री हो या फिर पेट भरने की लालसा बढ़ती कीमतों ने आम नागरिक को हर मोर्चे पर सोचने के लिए मजबूर कर रखा है। आज युवा वर्ग रोजगार की तलाश में इधर उधर भटकने पर मजबूर हैं। लेकिन जल्द ही प्रदेश में कांग्रेस के राज में एक बार फिर हर चेहरा हंसता खिलखिलाता नजर आएगा। श्री डागा ने इसके लिए जनता से आशीर्वाद मांगा है।श्री डागा ने  ग्राम बयावाड़ी , गौंदिगौला सुनारखापा ,अर्जुन वाड़ी थावड़ी ,जूनावानी  गुढ़ी बारव्ही,ढोढरामोहाड़, घोघरी ,सेलगांव, हाथीडिंगर बडोरी, चारबन ,छाता लोहारिया,बघोली जोड़क्या पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.