Madhya Pradesh Latest News

बोली महिलाएं-विकास और सेवा की मिसाल है हेमंत खण्डेलवाल

By, बैतूल वार्ता

बोली महिलाएं-विकास और सेवा की मिसाल है हेमंत खण्डेलवाल
विधायक नहीं रहते भी स्वीकृत करवाया मेडीकल कॉलेज, हेमंत भैया को ही देगें आशीर्वाद
बैतूल। इस विधानसभा चुनाव में बैतूल विधानसभा क्षेत्र में विकास और प्रत्याशियों का आम जन के प्रति व्यवहार मुख्य मुद्दा नजर आ रहा है। विधानसभा बैतूल के ग्रामीण एवं शहरी इलाको में घर परिवारों चौक-चौराहों पर जो चर्चायें सुनी जा रही है। उससे प्रतीत होता है कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विधायक रहते हुए और विधायक नहीं रहते हुए भी करवाये गये विकास कार्याे एवं उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्याे के साथ उनकी आत्मीयता, सहृदयता, सहजता, सरलता और मिलनसारता से मतदाता खासे प्रभावित नजर आ रहे है। क्षेत्र की महिला मतदाताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को विकास और सेवा की मिसाल बताया जा रहा है। बैतूल नगर की महिलाओं में भी भाजपा को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
बैतूल नगर के मोतीवार्ड निवासी गायत्री वर्मा के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मप्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की सोच चहुमुखी विकास और आमजन की खुशहाली की है। गायत्री वर्मा के मुताबिक हेमंत खण्डेलवाल ने इतने विकास कार्य करवाए है कि उन्हें गिनाना मुश्किल है। उनमें ऐसी सेवा भावना है कि वे सभी के लिए हमेशा मददगार की भूमिका में रहते है। वे बताती है कि देश के प्रधानमंत्री और म.प्र. के मुख्यमंत्री ने भी समाज के हर वर्ग की तरक्की के लिए ऐतिहासिक काम किए है। इधर प्रेमलता सोनी और सरिता सोनी के मुताबिक भाजपा सरकारों ने महिलाओं का उत्थान कर उन्हें सम्मान दिलाया है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के भी पुख्ता व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा काम आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है। इसलिए विकास और समृद्धि के लिए म.प्र. में भाजपा की सरकार बनाने महिलाओं में बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की चर्चाएं हो रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.