Madhya Pradesh Latest News

बोले रामाधार जुग-जुग जीयो मोर बेटा निलय शनिवार शाम टीगरिया, साकादेही, लापाझिरी सहित आधा दर्जन ग्रामों में कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया जनसंपर्क

By, बैतूल वार्ता

बोले रामाधार जुग-जुग जीयो मोर बेटा निलय
शनिवार शाम टीगरिया, साकादेही, लापाझिरी सहित आधा दर्जन ग्रामों में कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया जनसंपर्क

बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी निलय विनोद डागा पुरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। दिनभर शहरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद श्री डागा ने शाम को टीगरिया, साकादेही, लापाझिरी समेत लगभग आधा दर्जन ग्रामों में पहुंचकर धुंआधार प्रचार किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ श्री डागा  का स्वागत करते हुए निलय डागा जिंदाबाद के नारे लगाए, गाजे बाजे के साथ जनसपंर्क पर निकले श्री डागा ने प्रत्येक ग्रामों के हर घर में पहुंचकर मतदाताओं का आशिर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान ग्रामीण बुजुर्गो ने कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को गले लगाकर दुलार कर जीत का आशिर्वाद दिया, इस दौरान जैसे ही एक घर के बाहर श्री डागा पहुंचे वहां बैठे बुजुर्ग रामाधार ने श्री डागा के सिर पर हाथ रखकर कहां की जुगजुग जीयों मोर निलय डागा कहते हुए उन्हें अपना आशिर्वाद दिया, इस दौरान श्री डागा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरा परिवार वर्षो से  सेवा कार्य में ही जुड़े हुए है। मेरा सपना है कि मेरी विधानसभा का प्रत्येक गांव एक आदर्श गांव के रूप में पहचाना जाना चाहिए, गांव में पक्की सड़को के साथ-साथ पक्की नालियां बिजली और पेयजल की व्यवस्था मेरी प्रथम प्राथमिकता है, जिसे पूरा करना मेरा फर्ज है आपके बीच नेता नहीं बल्कि एक बेटा आशिर्वाद लेने आया है और आपके आशिर्वाद से मुझे आपका और अपके गांव का विकास करने का अवसर मिल पाएगा। मेरा वादा है कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, एक आदर्श गांव के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी हमारे किसान आर्थिक रूप संपन्न हो सके इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी के अलावा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.