Madhya Pradesh Latest News

सुखदेव पांसे ने जनता के साथ सदैव सुख-दुख का रिश्ता कायम किया: देवेंद्र भोयर महाराष्ट्र विधायक देवेंद्र भोयर ने सुखदेव पांसे के पक्ष में किया तूफानी दौरा 

By, बैतूल वार्ता

सुखदेव पांसे ने जनता के साथ सदैव सुख-दुख का रिश्ता कायम किया: देवेंद्र भोयर

महाराष्ट्र विधायक देवेंद्र भोयर ने सुखदेव पांसे के पक्ष में किया तूफानी दौरा
आठनेर। बरूड मोर्शी विधायक देवेंद्र भोयर ने महाराष्ट्र प्रदेश के सीमावर्ती गांव इटावा, माजरी, रामनगर, रैयतवाड़ी, रजापुर, ढूढर, गेहूंबारसा सहित एक दर्जन से अधिक गांवो में मुलताई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे के समर्थन में तूफानी दौरा किया। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे से मेरा संबंध राजनीतिक नहीं है बल्कि वे एक ऐसे नेता है जिन्होंने हमारे महाराष्ट्र की सीमा से लगे सभी गांवों का विकास किया है एवं जनता के साथ सदैव सुख-दुख का रिश्ता कायम किया है जिससे मैं स्वयं प्रभावित होकर हमारे प्रदेश के सीमा से लगे सभी ग्रामीण जनों से उनके लिए वोट मांगने आया हूं। गेहूंबारसा में शुक्रवार शाम दो घंटे तक चलने वाली आमसभा में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र विधायक देवेंद्र भोयर ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता की सहनशीलता को दाद देता हूं जिन्होंने लंबे समय से बीजेपी सांसद को बर्दाश्त किया है, जिन्होंने आज तक कोई कार्य नहीं किया है और न हीं इस क्षेत्र के विकास में सहयोग किया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता का मुझ पर अपार स्नेह एवं प्यार रहा है जिसको मैं कभी नहीं भूला सकता हूं जिन्होंने मुझे विधायक एवं मंत्री बनने का अवसर दिया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र को शत प्रतिशत सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी एवं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कमलनाथ जी के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में मुलताई विधानसभा क्षेत्र की एक अलग पहचान बनाई जाएगी उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान कांग्रेस के पक्ष में करने की अपील की है। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बैतूल घोड़ाडोंगरी चुनाव प्रभारी व पूर्व खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने भी कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करने की सभी ग्रामीण जनों से अपील की। वरिष्ठ कांग्रेसी आदिवासी नेता पूरन पटेल, जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस युवा नेता रामचरण इरपाचे ने भी ग्रामीण जनों को संबोधित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.