महिला ने कहा हवाई जहाज से आदेश आ रहा हैं
पहले जमाई जमकर धौंस, फिर पुलिस के हवाले
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर आज एक फर्जी महिला अफसर का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस फर्जी अफसर ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में पहुंच कर खुद को नई डीईओ बता डाला।
उसका रौब कुछ इस कदर था कि कार्यालय के कर्मचारी ही नहीं बल्कि अफसर भी उसके सामने नतमस्तक नजर आए। लेकिन, जब पोल खुली तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गुरुवार को अचानक एक महिला अपने आप को नई जिला शिक्षा अधिकारी बताते हुये शिक्षा अधिकारी के कक्ष में जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ गई। यह देख पूरे कार्यालय में हड़कम्प मच गया कि आखिर अचानक नई जिला शिक्षा अधिकारी आ कहां से गई।
महिला ने कर्मचारियों पर धौंस जमाते हुए कहा कि वह दमोह से ट्रांसफर होकर बैतूल आई है और वही अब उनकी नई जिला शिक्षा अधिकारी है। शक होने पर कार्यालय में मचे इस नाटक की कर्मचारियों ने तत्काल सूचना अपने अधिकारी को दी।
मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने भी महिला से पूछना शुरू किया कि वे कौन हैं, कहां से आई हैं। उन्हें भी वही जवाब दिया गया। मजे की बात यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी भी उस दौरान आगंतुकों की तरह बैठे रहे और महिला अधिकारी बनकर उनकी कुर्सी पर जमी रही।
इसके बाद जब महिला से आदेश मांगे गए तो उसने कहा कि हवाई जहाज से आदेश आ रहे हैं। बस यहीं उसकी पोल खुल गई। इसके बाद जैसे-तैसे अधिकारियों और कर्मचारियों ने महिला को समझा बुझा कर पुलिस थाना रवाना किया। जहां पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।