बैतूल-नागपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, तीन की मौके पर मौत; कार के उड़े परखच्चे
Big accident on Betul-Nagpur highway, three died on the spot; The car blew up, the container hit the farm and entered the field
अंकित सूर्यवंशी
बैतूल। बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे (Betul-Nagpur Highway) पर आज दोपहर हुए बड़े हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा आमला-पंखा के बीच फोरलेन (Betul-Nagpur Highway) पर हुआ। यहां रांग साइड से चल रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही एक कार और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में कार में सवार दो लोग और बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कंटेनर खेत में घुस गया और पेड़ से टकराकर रूका। दुर्घटना के बाद साईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
रॉन्ग साइड से चल रहा था कंटेनर
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी-04, सीटी 2623 से कुछ लोग बैतूल से नागपुर (Betul-Nagpur Highway) की ओर जा रहे थे। इनके पीछे एक बाइक भी चल रही थी। इसी दौरान पंखा जोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर क्रमांक एमएच-14, एचयू-8166 ने कार और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कंटेनर की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह कार और बाइक को टक्कर मारने के बाद खेत में घुस गया और वहां एक पेड़ से टकराकर रूका।
यहां देखें हादसे का वीडियो
तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर अस्पताल भेजा
इस भीषण हादसे में कार सवार कार में बुरी तरह फंस गए थे। इन्हें बमुश्किल निकाला गया। इसमें तो दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं बाइक पर सवार एक व्यक्ति की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है। कार और बाइक सवार की जानकारी जुटाई जा रही है कि ये लोग कौन है और कहां जा रहे थे।