Madhya Pradesh Latest News

विष्णुदेव साय: पंच से सीएम की कुर्सी तक पहुंचे आदिवासी नेता

By, बैतूल वार्ता

विष्णुदेव साय: पंच से सीएम की कुर्सी तक पहुंचे आदिवासी नेता, अमित शाह ने चुनाव में किया था वादा, ‘बनाऊंगा बड़ा आदमी’

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का नाम तय किया है.

रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए विष्णुदेव साय शाम को ही राजभवन पहुंच गए.

अब तक चार बार के सांसद, तीन बार के विधायक और छत्तीसगढ़ में भाजपा के अध्यक्ष की कमान संभालने वाले विष्णुदेव साय केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.

26 साल की उम्र में ही पहली बार विधायक बनने वाले के दादा और दो ताऊ भी, विधायक-सांसद रह चुके हैं.

विष्णुदेव साय ने ताज़ा चुनाव कुनकुरी विधानसभा सीट से लड़ा था, जिसमें उन्होंने 25 हजार 541 वोट से जीत दर्ज की.

कम बोलने और बेहद विनम्र माने जाने वाले विष्णुदेव साय को, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बेहद करीबी माना जाता है.

रमन सिंह के करीबी हैं विष्णुदेव

एक दिन पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा-“विनम्रता को कमज़ोरी नहीं मानना चाहिए. मैं तो इसे अपनी ताक़त मानता हूं और मेरी कोशिश रहेगी कि आजीवन विनम्र बना रहूं.”

उनके चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की थी कि आप इन्हें विधायक बनाइए, इन्हें बड़ा आदमी मैं बनाऊंगा.

अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, “विष्णुदेव जी हमारे अनुभवी कार्यकर्ता हैं. नेता हैं, सांसद रहे, विधायक रहे, प्रदेश अध्यक्ष रहे. एक अनुभवी नेता को भारतीय जनता पार्टी आपके सामने लाई है. आप इनको विधायक बना दो. उनको बड़ा आदमी बनाने का काम हम करेंगे.”

32 फ़ीसद आदिवासी जनसंख्या वाले छत्तीसगढ़ की विधानसभा में आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित 29 सीटों में से 17 पर भाजपा के कब्ज़े के बाद माना जा रहा था कि किसी आदिवासी विधायक को भाजपा मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री बना सकती है.

जिस सरगुजा संभाग से विष्णुदेव साय जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं, उस संभाग की सभी 14 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीत कर आए हैं. उसके बाद से ही विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी.

माना जा रहा था कि 15 सालों तक मुख्यमंत्री की कमान संभालने वाले डॉक्टर रमन सिंह को अगर मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो उनकी जगह विष्णुदेव साय को राज्य की कमान सौंपी जा सकती है.

हालांकि उनके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, आईएएस से विधायक बने ओपी चौधरी और राज्य के पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम के नाम की भी चर्चा थी. लेकिन अंततः पार्टी ने विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगाई.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाने का लाभ पड़ोसी राज्य झारखंड और ओडिशा में भी बीजेपी को मिल सकता है

कौन हैं विष्णुदेव साय

21 फरवरी 1964 को एक आदिवासी परिवार में जन्में विष्णुदेव साय ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी के लोयला हायर सेकेंडरी स्कूल से की है.

उनके दिवंगत दादा बुधनाथ साय 1947 से 1952 तक विधायक रह चुके हैं. उनके दिवंगत ताऊ नरहरि प्रसाद साय भी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं.

एक और ताऊ केदारनाथ साय भी विधायक रह चुके हैं.

राजनीतिक माहौल में पले-बढ़े विष्णुदेव साय 1989 में जशपुर ज़िले के बगिया गांव में पहली बार पंच चुने गये. इसके बाद अगले ही साल उनकी पंचायत का सरपंच चुना गया था.

उसी साल भाजपा ने उन्हें तपकरा विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया और अविभाजित मध्यप्रदेश में 1990 में वे पहली बार विधानसभा पहुंचे.

1998 में उन्हें बीजेपी ने फिर अपना प्रत्याशी बनाया और विष्णुदेव साय ने फिर से जीत हासिल की.

एक साल बाद 1999 में उन्होंने रायगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ा और वे सांसद निर्वाचित हुए. 1999 से 2014 तक वे लगातार सांसद चुने गये. 2014 में उन्हें मोदी सरकार में पहली बार केंद्रीय इस्पात, खान, श्रम व रोजगार राज्य मंत्री की कमान सौंपी गई.

इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ बीजेपी का अध्यक्ष भी बनाया गया.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद क्या बोले विष्णुदेव

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में विष्णुदेव साय ने कहा कि मैं बहुत आनंदित हूं और सबसे पहले मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और मोदी की गारंटी को पूरा करने का शत प्रतिशत काम करूंगा.

विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में लंबित पड़े 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का काम सबसे पहले शुरु करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में दो सालों तक लंबित धान का बोनस भी 25 दिसंबर को किसानों को दी जाएगी.

मां ने कहा…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मां जशमनी देवी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “आज मैं बहुत खुश हूं. आज मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ की सेवा करने का पूरा मौका मिला है. इससे अच्छा और क्या हो सकता है.”

छत्तीसगढ़ सीएम की रेस में रेणुका सिंह का नाम भी चल रहा था. विष्णुदेव साय को सीएम बनाए जाने के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जब से चुनाव के नतीजे आए तब से मीडिया में कई नाम चल रहे थे. सब संभावित नाम थे. आज राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने मानवीय विष्णु जी को विधायक दल का नेता चुना है. हमारे प्रदेश की अब वो बागडोर संभालेंगे.”

“मुझे इस बात की खुशी है कि सरगुजा संभाग से और छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार आदिवासी समुदाय के किसान परिवार के साधारण से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री चुना गया है.”

आपको बड़ा पद मिलने की खबरें थी, इस सवाल के जवाब में रेणुका सिंह ने कहा, “मैं शुरू से ही इस बात को बोलती रही हूं कि संगठन का जब-जब जो आदेश होता है, हम लोग उसे स्वीकार करते हैं. संगठन जो भी निर्देश देगी मैं उसका पालन करूंगी.

छत्तीसगढ़ में भाजपा के महामंत्री व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से वीआरएस लेने वाले अधिकारी ओपी चौधरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “भाजपा सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने पर विश्वास करती है. आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जब पहली बार राष्ट्रपति बनाने का अवसर मिला तो उन्होंने एससी समाज से आदरणीय रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया.”

“जब दूसरी राष्ट्रपति बनाने का अवसर मिला तो आदिवासी समाज की एक बहन द्रौपदी मुर्मु को उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में स्थापित किया. आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के एक वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय जी को मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित किया है.”

छत्तीसगढ़ के केयरटेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, “कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएं, ऐसी कामना करता हूं.”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.