Madhya Pradesh Latest News

विकसित भारत संकल्प यात्रा आधुनिक खेती- ड्रोन पायलेटिंग का प्रशिक्षण लेंगे किसान, शासन देगा अनुदान

By, बैतूल वार्ता

विकसित भारत संकल्प यात्रा
आधुनिक खेती- ड्रोन पायलेटिंग का प्रशिक्षण लेंगे किसान,
शासन देगा अनुदान
बैतूल 17 दिसंबर, 2023
शासन द्वारा किसानों को आधुनिक खेती से जोडऩे के उद्देश्य से ड्रोन की मदद खेती में किस प्रकार उपयोगी हो सकेगी के लिए सर्वप्रथम ड्रोन पायलेटिंग के प्रशिक्षण के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। केरपानी और कुम्हली पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगभग 150 किसानों की उपस्थिति में ड्रोन का संचालन/प्रदर्शन किया गया। किसानों को बताया कि ड्रोन की सहायता से कृषि कार्य को और भी सरलता से कैसे किया जा सकता है। ड्रोन के माध्यम से फसलों पर कीटनाशकों का छिडक़ाव करना आसान हो गया है। यह हानिकारक रसायनों से मानव संपर्क को भी सीमित करता है। कृषि ड्रोन इस कार्य को पारंपरिक तरीके की तुलना में बहुत तेजी और बेहतर तरीके से अंजाम दे सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को ड्रोन अनुदान की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की वेबसाइट  पर आवेदन कर ड्रोन अनुदान प्राप्त किया जा सकता है। कृषकों का ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण 7 दिवस का होता है, जिसमें 10वीं पास एवं वोटर आईडी की आवश्यकता होती है। शासन द्वारा इसके लिए 15000 रूपए फीस+जीएसटी राशि निर्धारित की गई है। पायलेट लायसेंस प्राप्त करने के उपरांत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषक ड्रोन क्रय कर सकते है।
सांसद श्री उईके ने किया स्वागत
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ रविवार को भैंसदेही जनपद पंचायत के ग्राम केरपानी पहुंचा। इस दौरान बैतूल-हरदा-हरसूद सांसद श्री डीडी उईके द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को अंतिम पंक्ति के हितग्राही तक पहुंचाने के उद्देश्य एवं लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संचालित हुआ। शासन की योजनाओं के तहत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकनाइजेशन योजना अंतर्गत कृषक श्री कमलेश सिरसाम को थ्रेसर खरीदी पर 2.5 लाख के थ्रेसर पर 1 लाख का अनुदान, कृषक श्री संतराम वास्कर को भी थ्रेसर खरीदी पर 1 लाख अनुदान प्राप्ति पर प्रमाण पत्र, कृषक परमसुख वडोरे को डीपर कमवाइंडर पर 2,50,000 अनुदान प्रमाण प्रत्र प्रदान किए गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.