Madhya Pradesh Latest News

एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 8 जनवरी तक कर सकेंगे ऑन लाईन आवेदन

By, बैतूल वार्ता

एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 8 जनवरी तक कर सकेंगे ऑन लाईन आवेदन

बैतूल, दिनांक 28 दिसम्बर 2023

जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत म०प्र० स्पेशल एण्ड रेसिडेशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल एमपीटास पर 6 दिसंबर 2023 से 8. जनवरी 2024 तक आमंत्रित किये जा रहे है। प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जायेगी।

विद्यालय में प्रवेशित छात्र/छात्राओं को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम से शिक्षण व्यवस्था, निशुल्क आवास, भोजन, पाठ्य पुस्तके, लेखन सामग्री, गणवेश एवं अन्य सुविधायें प्रदान की जाती है।

विद्यालय में प्रवेश हेतु छात्र/छात्राओं को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये तथा सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो, वह कक्षा 6वीं में प्रवेश के पात्र है। जो भी छात्र/छात्राएं इस विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन करना चाहतें है वे विभागीय वेवसाइट https://ww.tribal.mp.gov.in/mptaas के माध्यम से आन लाईन आवदेन कर सकते है। जानकारी वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.