Madhya Pradesh Latest News

विपक्षी नेताओं को मिला न्योता तो I.N.D.I. गठबंधन में मची खलबली, IUML ने साथी कांग्रेस को दे डाली ये सलाह

By, बैतूल वार्ता

विपक्षी नेताओं को मिला न्योता तो I.N.D.I. गठबंधन में मची खलबली, IUML ने साथी कांग्रेस को दे डाली ये सलाह
नई दिल्ली। Ram Mandir Inaugration। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजी गई है।
वहीं, सीपीएम जैसी राजनीतिक दलों ने इस समारोह में जाने का फैसला किया है।

हालांकि, कांग्रेस पार्टी के नेता इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है। इसी बीच आईएनडी गठबंधन (I.N.D.I.A.) में शामिल राजनीतिक दलों के बीच इस मुद्दे पर बहस का दौर शुरू हो चुका है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian Union Muslim League) ने कांग्रेस पार्टी को लेकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा के झांसे में न फंसे कांग्रेस: पीएमए सलाम

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव , पीएमए सलाम ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों को बीजेपी के इस एजेंडे या किसी एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए।

बुधवार को पार्टी के महासचिव, पीएमए सलाम ने कहा,”सभी चुनावों से पहले भाजपा कोई न कोई हथकंडे लेकर सामने आती है और यह हमारे देश को हिंदू राष्ट्र में बदलने का एक एजेंडा है। कांग्रेस को भाजपा के जाल में नहीं फंसना चाहिए।”

केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग साथी दल हैं।

भाजपा धार्मिक कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ रही: वृंदा करात

इससे पहले सीपीएम नेता वृंदा करात ने समारोह में शामिल न होने को लेकर कहा,,”हमारी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल नहीं होगी। इस फैसले के पीछे हमारी बुनियादी समझ है। हम धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं लेकिन वे (भाजपा) एक धार्मिक कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण करना सही नहीं है।”

बता दें कि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.