Madhya Pradesh Latest News

वो हमारे भाईजान हैं, जामा मस्जिद में PM की ‘मन की बात’ सुन क्या बोलीं मुस्लिम महिलाएं

By, बैतूल वार्ता

वो हमारे भाईजान हैं, जामा मस्जिद में PM की ‘मन की बात’ सुन क्या बोलीं मुस्लिम महिलाएं
नए साल से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 108वें एपिसोड का आज प्रसारण हुआ। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को कई लोगों ने सुना।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर समेत कई अन्य अहम मुद्दे पर चर्चा की। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को दिल्ली के जामा मस्जिद परिसर में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने भी सुना। Indian Minorities Foundation ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को सुनने के लिए स्पेशल ब्रॉडकास्ट का आय़ोजन किया। जामा मस्जिद के महिला पार्क में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की विशेष ब्रॉडकास्टिंग की गई।

यहां ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुन रही एक महिला शाबाना रहमान ने कहा, ‘हम सभी यहां पीएम मोदी की ‘मन की बात’ सुनने के लिए आए है। हम सभी पीएम मोदी का समर्थन करते हैं।’ रहमान ने पीएम मोदी को भाईजान बताते हुए कहा कि वो समाज के सभी वर्गों तक पहुंचना चाहते हैं औऱ इसकी प्रशंसा करनी चाहिए। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अन्य किसी भी पार्टी या सरकार ने इतना कुछ हमारे लिए नहीं किया। फिर चाहे वो तीन तलाक हो या सरकारी योजनाएं। पीएम मोदी ने हमारे लिए काफी कुछ किया है। वो हमारे भाईजान हैं।

वहां मौजूद एक अन्य शख्स नवाब कुरैशी ने कहा कि वो पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लगातार सुनते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हर महीने की आखिरी रविवार को पीएम मोदी के ‘मन की बात’ को सुनता हूं। हमारे देश रैपिड स्पीड से विकास की पटरी पर दौड़ रहा है। पिछले 9 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश में मुस्लिमों का विकास हुआ है और वो खुश हैं।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद दिल्ली हज कमेट की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनना हमेशा गर्व से भर देता है। हर महीने होने वाले उनके कार्यक्रम मन की बात को लोगों ने जामा मस्जिद में भी सुना। इस दौरान पीएम मोदी को सुनने के लिए कई लोग वहां मौजूद थे और उन्होंने पीएम के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की।’ जामा मस्जिद में इस कार्यक्रम के विशेष प्रसारण का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुरुषों के अलावा कई मुस्लिम महिलाएं भी वहां मौजूद हैं और पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ध्यान से सुन रही हैं।

‘मन की बात’ में PM ने क्या कहा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में गुजरात में डायरा की परंपरा को याद किया। गुजरात में डायरा की परंपरा है। रात भर हजारों लोग डायरा में शामिल हो करके मनोरंजन के साथ ज्ञान को अर्जित करते हैं। इस डायरा में लोक संगीत, लोक साहित्य और हास्य की त्रिवेणी, हर किसी के मन को आनंद से भर देती है। इस डायरा के एक प्रसिद्द कलाकार हैं भाई जगदीश त्रिवेदी जी। हास्य कलाकार के रूप में भाई जगदीश त्रिवेदी जी ने 30 साल से भी ज्यादा समय से अपना प्रभाव जमा रखा है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। द एलिफेंट व्हिस्परर्स को सम्मान की बात जब सुनी तो कौन खुश नहीं हुआ। इनके माध्यम से दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा और पर्यावरण के साथ हमारे जुड़ाव को समझा।” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और गति को बनाए रखना है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार ने साबित कर दिया कि हर भारतीय ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को प्राथमिकता दे रहा है।”‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था ये जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.