Madhya Pradesh Latest News

67वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता कलेक्टर सूर्यवंशी ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों

By, बैतूल वार्ता

67वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता
कलेक्टर  सूर्यवंशी ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों
का किया उत्साह वर्धन
14 वर्ष आयु वर्ग में महाराष्ट्र 6 गोल्ड प्रथम, मध्य प्रदेश 3 गोल्ड द्वितीय एवं तमिलनाडू 2 गोल्ड के साथ तृतीय स्थान पर
बैतूल, 3 जनवरी 2024
67वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम भी उनके साथ मौजूद थेे। उन्होंने असम एवं मणिपुर के 19 वर्षीय बालिका वर्ग में प्रतियोगिता के मैच देखे। बुधवार तक 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी मैच पूर्ण हो चुके हैं। 14 वर्ष आयु वर्ग में महाराष्ट्र प्रथम, मध्य प्रदेश द्वितीय एवं तमिलनाडु तृतीय स्थान प्राप्त कर पाने में सफल रहे। इस आयु वर्ग के सभी वजन वर्ग में 22 गोल्ड, 22 सिल्वर एवं 42 ब्रॉन्ज मेडल के लिए प्रतियोगिता संपन्न हुई। महाराष्ट्र द्वारा 6 गोल्ड, 01 सिल्वर, 04 ब्रोंज सहित 11 मेडल, मध्य प्रदेश द्वारा 03 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रोंज कुल 08 मेडल एवं तमिलनाडु द्वारा 02 गोल्ड, 04 सिल्वर और 04 ब्रोंज कुल 10 मेडल प्राप्त किए गए। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश और अन्य राष्ट्रीय स्तर के संगठन मिलकर 36 दल भाग ले रहे हैं।  मेडल प्राप्ति तालिका में अब तक 22 दल स्थान प्राप्त कर पाने में सफल रहे। बुधवार को 17 आयु वर्ग बालक बालिका वर्ग में विभिन्न वजन समूह के बीच मैच लगातार चल जारी रहे। बुधवार 17 और 19 आयु वर्ग दोनों ही आयु वर्ग के मैच संचालित रहे।
पुलिस परेड ग्राउंड पर संचालित इस प्रतियोगिता में विभिन्न दलों के बीच मैच संचालित हुए। कुछ राज्यों के प्रतिभागियों के द्वारा बैतूल जिले के प्राकृतिक सौंदर्य एवं धार्मिक स्थलों का अवलोकन भी किया गया। इस हेतु आयोजकों द्वारा बच्चों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बैतूल विधानसभा के विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा बच्चों को बैतूल के प्राकृतिक, धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के अवलोकन कराए जाने के लिए सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों, नागरिक गणों की दिनभर आवाजाही बनी रही।
एसजीएफआई प्रतिनिधि श्री आरके सिंह, प्रदेश ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार यादव, सचिव श्री दिलीप थापा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुशवाहा, विभागीय अधिकारी श्री सुबोध शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र पवार द्वारा मैच की तकनीकी एवं अन्य व्यवस्थाओं  के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। कलेक्टर एवं एडीएम द्वारा 17 आयु वर्ग बालिका समूह के मेडलिस्ट को मेडल प्रदान कर उन्हें बधाई भी दी गई। अपने अवलोकन में कलेक्टर द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई तैयारी की प्रशंसा भी की गई। अपरान्ह में प्रतियोगिता स्थल पर जिला योजना समिति सदस्य एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री आदित्य बबला शुक्ला द्वारा भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया। उनके द्वारा विभिन्न एरिना में खेले जा रहे अलग-अलग राज्यों के मैच के मध्य खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया गया।
बढ़ते आयु वर्ग के मैचेस के अनुसार खेल में रोमांच और बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि 5 जनवरी को अपराह्न 12.30 बजे इस प्रतियोगिता का समापन होना है। 4 जनवरी को देर शाम तक सारे मैसेज पूर्ण हो जाने की संभावना व्यक्त की गई है। प्रतियोगिता स्थल पर शिक्षा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी की उपस्थिति सतत बनी रही।
————-

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.