बेसहारा के लिए वरदान साबित होगा सर्दी की वर्दी कार्यक्रम: विकास मिश्रा
बैतूल। ठंड में सड़क किनारे फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा लोगों के लिये सर्दी की वर्दी कार्यक्रम वरदान साबित होगा। यह बात समाजसेवी विकास मिश्रा ने सर्दी की वर्दी अभियान के अंतर्गत गत रात्रि कंबल व गर्म कपड़े वितरण करते हुए कही। समाजसेवी विकाश मिश्रा, समाजसेवी पंजाबराव गायकवाड़, समाजसेवी शैलेन्द्र बिहारिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में ऐसे जरूरतमंदों को सर्दी की वर्दी व कंबल भेंट किये गए। कार्यक्रम में शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि ठंड से ठिठुरते बच्चे व बड़ों को सर्दी की वर्दी देकर मन को शांति मिलती है। ठंड से ठिठुरते ऐसे लोगों को गर्म कपड़े व कंबल उपलब्ध कराना हम सबका फर्ज है। उन्होंने कहा कि इस सर्दी में एक जरूरतमंद को एक सर्दी की वर्दी अवश्य दे। इस अवसर पर पंजाबराव गायकवाड़ ने कहा कि हम सबके संयुक्त प्रयास से ही हम ठिठुरते हुए लोगों के जीवन में भलाई की गर्माहट ला सकते है। इस पुनीत कार्य में सब सहयोग करें।