Madhya Pradesh Latest News

प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान

By, बैतूल वार्ता

‘मेरा सौभाग्य है कि मैं…’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 6000 से अधिक संतों और विशिष्ट अथितियों को निमंत्रण भेजे जा चुके हैं।

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक विशेष अनुष्ठान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (12 जनवरी) को एक स्पेशल ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि वह 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा में केवल 11 दिन बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। भगवान ने मुझे प्राणप्रतिष्ठा के दौरान भारत के सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरुआत कर रहा हूं।”

PM मोदी का देशवासियों ने नाम ऑडियो संदेश

पीएम ने कहा कि मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑडियो मैसेज में कहा, “जीवन के कुछ पल ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। आज दुनियाभर में भारतीयों के लिए ऐसा ही एक पवित्र अवसर है। हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “देश में हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 11 दिन बचे हैं। मैं अपने जीवन में पहली बार इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। मैं एक अलग ही भाव-भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं।” उन्होंने कहा कि जिस सपने को अनेक पीढ़ियों ने अपने दिल में सालों तक रखकर जिया है। मुझे उसकी सिद्धि के समय मौजूद होने का अवसर मिल रहा है।

पीएम मोदी का 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान

पीएम मोदी ने कहा, ” जैसा हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि हमें ईश्वर की अराधना के लिए खुद में भी दैवीय चेतना जाग्रत करनी होती है। इसके लिए शास्त्रों में व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं। उसके अनुसार मैं आज से 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। इस पवित्र अवसर पर मैं परमात्मा के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं।”

पंचवटी से शुरू होगा अनुष्ठान

अपने ऑडियो मैसेज में प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरा ये सौभाग्य है कि अपने 11 दिनों के अनुष्ठान का आरंभ मैं नासिक-धाम पंचवटी से कर रहा हूं। पंचवटी वो पावन धरा है जहां भगवान राम ने काफी वक्त बिताया था। आज मेरे लिए एक सुखद संयोग ये भी है कि आज स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती है।” उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने ही हजारों सालों से आक्रांतित भारत की आत्मा को झकझोरा था। आज वही आत्मविश्वास भव्य राम मंदिर के रूप में हमारी पहचान बनकर सबके सामने है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.