भीमपुर बीएमओ के खिलाफ की गई शिकायत निकली फर्जी
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ से की शिकायत
बैतूल। भीमपुर बीएमओ के खिलाफ झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ से शिकायत की है। शिकायतकर्ता घनश्याम यादव,गौतम बड़ोदे, अरुणा कुंभारे, प्रमिला बेले एवं अन्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि विगत 9 जनवरी को खंड चिकित्सा अधिकारी भीमपुर के खिलाफ जनसुनवाई में मानसिक प्रताड़ना एवं अटैचमेंट संबंधी शिकायत की गई है। आवेदक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि शिकायत आवेदन में हम सभी कर्मचारियों के फर्जी हस्ताक्षर किए गए है, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि सभी कर्मचारियों को बीएमओ से कोई शिकायत नहीं है बल्कि वह बीएमओ के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। उपचार और कार्यालय संबंधी किसी भी कार्य में कोई परेशानी नहीं है, उनके द्वारा पूरी मदद की जाती है। शिकायतकर्ता स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सेक्टर सुपरवाइजर प्रभाकर तिनखेड़े के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभाकर द्वारा सभी कर्मचारियों के फर्जी हस्ताक्षर किए गए। कर्मचारियों ने नमूना हस्ताक्षर की जांच कर सेक्टर सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कलेक्टर को सौंपे शिकायत आवेदन में शिकायतकर्ता कर्मचारियों ने अनावेदक सेक्टर सुपरवाइजर प्रभाकर तिनखेड़े के खिलाफ मान भंग करने के जुर्म में दंडित करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई झूठी शिकायत का साहस न करें। गौरतलब है कि अनावेदक द्वारा बीएमओ के खिलाफ जनसुनवाई में नियम विरुद्ध तरीके से अटैचमेंट करने सहित अधीनस्थ कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।शिकायतकर्ता द्वारा अटैचमेंट किए गए कर्मचारियों की सूची भी कलेक्टर को प्रेषित की गई थी। इस मामले में एक पक्ष द्वारा आरोप लगाया जा रहा हैं और दूसरे पक्ष द्वारा शिकायत को निराधार बताते हुए कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। फिलहाल कलेक्टर एवं सीएमएचओ के संज्ञान में आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें