मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर जयराम रमेश का तंज- टाइमिंग पीएम मोदी ने तय की, तथास्तु!
By, बैतूल वार्ता
मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर जयराम रमेश का तंज- टाइमिंग पीएम मोदी ने तय की, तथास्तु!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की युवा टीम का हिस्सा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने देवड़ा के इस्तीफे के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने न्यूज एसेंजी से कहा कि मिलिंद देवड़ा पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी से बात करना चाह रहे थे। लेकिन उनके इस्तीफा देने की टाइमिंग पहले ही पीएम की ओर से तय की जा चुकी थी। बता दें कि मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मिलिंद देवड़ा ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया।
इस पर सबसे पहले जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने मिलिंद के पिता मुरली देवड़ा के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए X पोस्ट लिखा- मुरली देवड़ा के कई राजनीतिक दलों में मित्र थे, वह अटल और कट्टर कांग्रेसी थे और हर मुश्किल वक्त में पार्टी के साथ खड़े रहे। तथास्तु!
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप
कांग्रेस महासचिव रमेश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि देवड़ा ने शुक्रवार को मुझसे फोन पर चर्चा की थी। उन्होंने दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर शिवसेना (ठाकरे गुट) के दावे पर चिंता जताई और इसे लेकर राहुल गांधी से बात करने की इच्छा जाहिर की थी। मिलिंद और उनके पिता दिवंगत मुरली देवड़ा दोनों इस सीट से सांसद रह चुके हैं। अब साफ हो चुका है कि यह सब तमाशा था और वह (मिलिंद देवड़ा) पहले ही पार्टी छोड़ने का मन बना चुके थे। उनके कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करने का वक्त साफ तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा फिक्स किया गया है।
‘मिलिंद चाहते थे कि मैं सीट के मुद्दे पर राहुल से बात करूं’
जयराम रमेश ने बताया कि देवड़ा के मैसेज पर मैंने शुक्रवार को उनसे पूछा कि क्या आप स्विच करने की योजना बना रहे हैं? फिर मैंने 3:40 पर उनसे बात की। देवड़ा ने कहा कि उन्हें चिंता है कि यह शिवसेना की सीट है और वो राहुल गांधी से मिलकर सीट को लेकर चर्चा करना चाहते हैं। वह यह भी चाहते थे कि मैं इस बारे में राहुल से बात करूं।
आपके इस्तीफे से बेहद दुखी हूं: गायकवाड़
दूसरी ओर, मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर पार्टी के शीर्ष नेता एकनाथ गायकवाड़ ने X पर लिखा- देवड़ा जी यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने यह निर्णय लिया। व्यक्तिगत स्तर पर और एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में मैं आज दुखी हूं। देवड़ा परिवार का कांग्रेस के साथ लंबा और पुराना रिश्ता रहा है। हम आपको ऐसा नहीं करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व भी आप तक पहुंचता है। यह बेहद अफसोसजनक है कि आपका इस्तीफा उस दिन हुआ, जब पार्टी ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकल रही है।