डाबरी आश्रम के त्यागी बाबा को मिला अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमंत्रण 40 वर्ष से अन्न, 12 वर्ष पहले किया जल का त्याग, धर्मांतरण के खिलाफ चलाया था अभियान
By, बैतूल वार्ता
डाबरी आश्रम के त्यागी बाबा को मिला अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमंत्रण
40 वर्ष से अन्न, 12 वर्ष पहले किया जल का त्याग, धर्मांतरण के खिलाफ चलाया था अभियान
बैतूल। अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आती जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देशभर के खास साधु संतों को न्यौता भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में बीजादेही थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डाबरी में स्थित आश्रम के संत त्यागी बाबा को भी निमंत्रण मिला है। दरअसल, अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खास लोगों को ही न्यौता भेजा है। इन्हीं में से एक नाम त्यागी बाबा का भी शामिल है। इन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आमंत्रण भेजा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गुरुवार 18 जनवरी को भौरा के श्री राधा कृष्ण मंदिर में त्यागी बाबा का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें अयोध्या के लिए रवानगी दी गई।
कौन है त्यागी बाबा?
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के धर्म प्रसार जिला संयोजक श्याम राठौर ने बताया कि त्यागी बाबा 40 साल पहले पेशे से शासकीय शिक्षक थे। लेकिन अचानक धर्म की ओर उनका झुकाव हुआ। इसके बाद वह ग्राम डाबरी में आश्रम बना कर रहने लगे। उन्होंने 40 वर्ष पहले अन्न का त्याग कर दिया है। 12 साल से जल का भी त्याग कर दिया है। वे फल और दही पर जीवित हैं। लगभग 30 साल पहले मध्य भारत प्रांत में 15 दिसंबर से संत यात्रा का आयोजन था। जिले के घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, चिचोली में विश्व हिंदू परिषद बजरंग द्वारा त्यागी बाबा के नेतृत्व में यात्रा का आयोजन किया गया था। उन्होंने घरो घर जाकर श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प, धर्मांतरण की गतिविधियों को रोकने, घर वापसी के प्रयोजन का अभियान चलाया। इसी दौरान बाबा का नाम न्यास द्वारा मांगा गया था। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा न्यास में इनका नाम भेजा गया था। हिंदू समाज के लिए बाबा के योगदान को देखते हुए उन्हें अयोध्या से आमंत्रण आया है।
— निमंत्रण मिलने को बताया सौभाग्य–
त्यागी बाबा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी होंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। त्यागी बाबा के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के राजा ठाकुर, जगदीश यादव, प्रधान सेवक निरंजन दास भी अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धर्म प्रचार जिला संयोजक श्याम राठौर, जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख विकास चौरे, शाहपुर प्रखंड मंत्री शुभम चौरे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड संघचालक रामदास पवार, उपखंड अर्पित तिवारी, उपखंड कुटुंब प्रबोधन ललित रजने, जनपद सदस्य गब्बर सुधीर नायक, उत्तम वर्मा, शशिकांत मिश्रा, संतोष नायक, राजेश बरगले, कृष्ण कुमार राय, गणेश झरबड़े, रमेश सिलवानी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें