कार्टून देखते-देखते हाथ से छूटा फोन, पलभर में मौत… 5 साल की बच्ची को हार्ट अटैक आने से मची सनसनी
By, बैतूल वार्ता
कार्टून देखते-देखते हाथ से छूटा फोन, पलभर में मौत… 5 साल की बच्ची को हार्ट अटैक आने से मची सनसनी
मोबाइल में कार्टून देख रही थी बच्ची, अचानक हुई बेहोश और फिर…
अमरोहा. लोग अक्सर बच्चों को मोबाइल देकर घर का कामकाज करने में लग जाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, मोबाइल देखते वक्त अचानक 5 साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. फौरन उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से बच्ची की मौत हो गई है.
हार्ट अटैक एक साइलेंट किलर बनता जा रहा है। पलभर में ये किसी की भी जिंदगी छिन रहा है। पिछले कुछ समय से युवाओं में जिस तरह से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं, वो चिंता बढ़ा रहे हैं
अब तो केवल युवा ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बच्ची मोबाइल में कार्टून देख रही थी. अचानक उसके हाथ से मोबाइल गिरा और वह बेहोश हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पातल पहुंचे. इस दौरान बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. अमरोहा की हसनपुर तहसील के हथियाखेड़ा गांव का यह मामला है.
बच्ची की हो गई मौत
परिजनों का कहना है कि बच्ची स्वस्थ थी. उसे किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं थी. शनिवार की रात बच्ची अपनी मां के साथ चारपाई में बैठक मोबाइल देख रही थी. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. परिवार का कहना है कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह बेहोश हो गई. फिर उसे एक निजी अस्पताल में दिखाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की मौत का कारण हार्ट अटैक भी हो सकता है.
आ चुके हैं ऐसे कई मामले
लड़कियों में इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक आने का यह ताजा मामला है. इससे पहले भी कम उम्र में लड़कियों को हार्ट अटैक आने के कई मामले सामने आए हैं. पिछले साल दिसंबर में इंदौर की एक 17 साल की लड़की की डिनर करने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. हैरान करने वाली बात यह थी कि परिवार में किसी की भी कार्डिएक की हिस्ट्री नहीं थी. रामबाली नगर में रहने वाली संजना यादव कॉलेज के फर्स्ट ईयर में पढ़ती थी.
इसके अलावा सितंबर 2023 में 12 साल की एक लड़की क्लासरूम में अचानक गिर गई और कथित तौर पर हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली रिद्धी मेवादा स्कूल के आखिरी लेक्चर में अचानक बेंच से गिर गई. टीचर ने इस बारे में प्रिंसिपल को बताया और उसको अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया