एकलव्य आवासीय विद्यालय का एक और भ्रष्टाचार हुआ उजागर
बैतूल। एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर में हर दिन भ्रष्टाचार के नए खुलासे हो रहे है, प्राचार्य ने सरकारी राशि को गबन करने के लिए नियम कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा दी है। माँ वैष्णो ट्रेडिंग एजेन्सी, भोपाल के ठेकेदार आलोक सिंह ने आउटसोर्स कर्मियों के कार्य के लिए 2 प्रतिशत सर्विस चार्ज का भुगतान एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर से लिया है। आऊटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्टर दर से अप्रैल में जून जुलाई अगस्त 2023 का भुगतान नही किया गया। आऊटसोर्स कर्मचारियों में केयरटेकर, नर्स शिक्षक आर्ट एंड क्राफ्ट सहित अन्य को माँ वैष्णो ट्रेडिंग एजेन्सी, भोपाल के ठेकेदार आलोक सिंह के द्वारा निर्धारित मासिक वेतन का पूर्ण भुगतान करने हेतु राशि दी गई थी, लेकिन ट्रेडिंग एजेन्सी, भोपाल के ठेकेदार आलोक सिंह के द्वारा आऊटसोर्स कर्मचारियों को निर्धारित मासिक वेतन का भुगतान नही किया गया। एकलव्य आदर्श आवासीय बालक, बालिका छात्रावास शाहपुर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में खानपान सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु भोजन व्यवस्था के जुलाई 2023 में मेस ठेकेदार को बालक/बालिका की उपस्थिति के अनुसार 786344.05 का वास्तविक भुगतान किया जाना था जबकि मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेन्सी, भोपाल के ठेकेदार आलोक सिंह ने 21 अगस्त 2023 से 827200.00 का बिल प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्शाकर जुलाई 2023 में 40856.00 का अत्यधिक भुगतान किया गया था। एकलव्य आदर्श आवासीय बालक, बालिका छात्रावास शाहपुर जिला-बैतूल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में खानपान सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु भोजन व्यवस्था के अगस्त 2023 में मेस ठेकेदार को बालक, बालिका की उपस्थिति के अनुसार 776170.05 का वास्तविक भुगतान किया जाना था जबकि ठेकेदार आलोक सिंह ने सितंबर 2023 से 981200.00 प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की उपस्थिति बढाकर अगस्त 2023 में 205030.00 का अत्यधिक भुगतान किया। दस्तावेजों के अनुसार एस.के. डोनीवाल, प्राचार्य (प्रथम श्रेणी), एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, शाहपुर, के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, शाहपुर में लगभग राशि 245886.00 की वित्तीय अनियमितता कर भ्रष्टाचार किया गया।
यह भी पढ़ें