बैतूल, 4 फरवरी 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अक्षत जैन के निर्देशानुसार रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुवाड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के जिला सहायक नोडल अधिकारी एवं एनएसएस के जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे द्वारा 16 शिक्षकों एवं 400 विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य एवं डॉक्टर रिता भी उपस्थित थीं।
डॉ.संतोष कुमार अहिरवार ने कहा भारत के संविधान ने हमें शिक्षा धार्मिक स्वतंत्रता जैसे छह मूल अधिकार दिए हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी के हर घर में संविधान की पुस्तक रखना चाहिए। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा संविधान ने हमें लोकतंत्र में मतदान का अधिकार दिया, इसलिए प्रत्येक चुनाव में हमको मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम में पीके बाकल, रमेश पवार, जेके टीका, राकेश शाक्य, संजय व्यास, देवेंद्र माझी, एनके मालवीय, सुनंदा पवार, एसके मंसूरिया, कविता नागले, धर्मेंद्र मीणा, सुरेंद्र सिंह टैगोर, राजा धुर्वे, दर्शन इरपाचे का सहयोग रहा।
लोकतंत्र में मतदान का बताया महत्व
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीपुर में प्राचार्य श्रीमती वर्मा के संरक्षण में 12 शिक्षकों को एवं 160 विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई। स्वीप के जिला सहायक नोडल अधिकारी डॉ.सुखदेव डोंगरे द्वारा डॉ संतोष कुमार अहिरवार की उपस्थिति में मतदान की शपथ दिलाई। लोकतंत्र एवं मतदान का महत्व समझाते हुए बताया कि मतदान से ही लोकतंत्र सफल होगा और केंद्र की सरकार बनेगी।
——————
बैतूल बाजार में होगा कृषि विज्ञान एवं मिलेट मेले का आयोजन 5 फरवरी से
बैतूल, 4 फरवरी 2024
किसान कल्याण तथा कृषि विकास बैतूल द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि विज्ञान एवं मिलेट मेले का संयुक्त आयोजन 5 फरवरी से किया जाएगा। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा एवं मप्र राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल बाजार में आयोजित कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी में कृषि व भविष्य की पर्यावरण पूरक तकनीकी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, उन्नत पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, रेशम उत्पादन, मत्स्य पालन, एग्रो फॉरेस्ट्री, डेयरी, आधुनिक कृषि प्रदर्शनी, प्राकृतिक कृषि का महत्व, तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन, मिलेट खाद्यानों का मानव स्वास्थ्य में महत्व, मिलेट फसलों की खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी एवं मार्गदर्शन वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को दिया जाएगा।