मुठ्ठी में कैद है राजनेता ,आवासीय विद्यालयों में समिति की बैठक नही ,मोदी की ग्यारंटी भी फेल करोड़ों का बजट ठिकाने लगा रहा है जन जाति कार्य विभाग
By, बैतूल वार्ता
मुठ्ठी में कैद है राजनेता ,आवासीय विद्यालयों में समिति की बैठक नही ,मोदी की ग्यारंटी भी फेल
करोड़ों का बजट ठिकाने लगा रहा है जन जाति कार्य विभाग
बैतूल।।आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में जन जाति कार्य विभाग के अंतर्गत आवासीय विद्यालय शाहपुर ,चिचोली और भैसदेही में भी करोड़ों रूपये का बजट ठिकाने लगाने में लगा है।
इन आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023 ,2024 में विद्यालय स्तरीय समिति की भी बैठक नही हुई है । इन आवासीय विद्यालयों मे एसडीएम विद्यालय स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं और प्राचार्य सचिव है। शासन के निर्देश है की प्राचार्य /सचिव को प्रति माह बैठक आयोजित करना है।बिना बैठक आयोजन के ही
इन आवासीय विद्यालयों को संचालित करने वाले प्राचार्यो ने करोड़ों के बजट को ठिकाने लगा दिया । यहां मोदी की भ्रष्टाचार की गारंटी भी फेल हो गई है।
जन जाति कार्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर है और जन जाति विभाग की प्रमुख सहायक आयुक्त सचिव है ।शासन के निर्देश हैं की जिला स्तरीय समिति के सचिव को त्रैमासिक बैठक आयोजित करना ही है । परंतु वर्ष 2023,24 में कोई भी बैठक आयोजित नही की गई । जन जाति कार्य विभाग ने प्राचार्यो के साथ मिलकर एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर ,चिचोली , भैसदेही में करोड़ों के बजट को ठिकाने लगा दिए । परंतु आज तक इन आवासीय विद्यालय में सामग्री खरीदी एवं छात्रावास कैसे संचालित हो रहे है इस ओर जिला स्तरीय समिति ने कभी इन आवासीय विद्यालयों की ओर वर्ष 2023 ,24 में बैठक ही नही ली और किसी भी तरह बजट का कोई अनुमोदन ही नही किया गया।प्राचार्यो ने अपने मन मर्जी से नियमो को ताक पर रखकर आउट सोर्स और मेस संचालन का ठेका अपने पसंद के ठेकेदारों को दे दिया साथ ही अपने पसंद के ठेकेदारों से स्थाई और अस्थाई सामग्री क्रय कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।यह भी जांच का विषय है।इसी तरह कलेक्टर को चिचोली और भैसदेही के आवासीय विद्यालयों की भी जल्द जांच करानी चाहिए ।
सत्ता संगठन और संघ का हस्तक्षेप और कब्जा
एकलव्य आवासीय विद्यालयों में भाजपा से जुड़े सत्ता संगठन संघ के राजनेताओ की तूती बोलती है यहां 15 ,15 वर्षो से सरकारी महकमा अपनी ढपली अपना राग अलाप रहा है । यहां पदस्थ सरकारी अमले में कोई सत्ता से जुड़ा है तो कोई सत्ता रूढ़ दल के संगठन का खास है तो कोई संघ से जुड़ा है बताया जाता हैं की इन्ही की सिफारिश पर यहां प्राचार्य से लेकर अधीक्षक तक को पदस्थ किया जाता है । छात्रावास में अधीक्षक की पद स्थापना के लिए सांसद भी खूब सिफारिश करते है वही संघ से जुड़े लोग भी सिफारिश करने में आगे हैं।