Madhya Pradesh Latest News

Death of tourists: कुंड में डूबे पर्यटकों के शव मिलें, महाराष्ट्र से आया था 30 लोगों का दल

Bodies of tourists immersed in the pool were found, a team of 30 tourists came from Maharashtra

अंकित सूर्यवंशी

Betul News: बैतूल (Betul) जिले और महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीमा पर स्थित भैंसदेही (Bhainsdehi) की पवित्र नदी पूर्णा में डूबने से दो सैलानियों की मौत (Death of tourists) हो गई। एक युवक का शव रात में बरामद कर लिया गया था, वहीं दूसरे युवक का शव आज बैतूल (Betul) से पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला है।

बताया गया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) से 25 से 30 सैलानियों (Tourist) का एक दल भैंसदेही के पास लालघाटी में गोमुख घूमने आया था। यहां गोमुख के पास पूर्णा नदी के कुंड में गहरे पानी में चले जाने से 2 सैलानी डूब गए (2 tourists drowned) थे, जिनमें से एक का शव गुरुवार रात बरामद कर लिया था। दूसरे की तलाश के लिए बैतूल (Betul) से एसडीआरएफ (SDRF) के दल को बुलाया गया था। आज सुबह एसडीआरएफ (SDRF)  की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके चार घंटे बाद दूसरे युवक का शव मिला। गौरतलब है कि लालघाटी गौमुख में प्राकृतिक गौमुख बना हुआ है। जिसमें लगातार जलप्रवाह होता रहता है। इसी गौमुख के आगे गहरे पानी के कुंड और पथरीले खोह है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.