छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धान्तों का करें अनुसरण – हेमंत खण्डेलवाल
By, बैतूल वार्ता
छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धान्तों का करें अनुसरण – हेमंत खण्डेलवाल
शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
मराठा , कुन्बी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में की शिरकत
बैतूल। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती पर सोमवार को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न समाजिक बंधुओं के साथ शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पणकर उन्हे नमन किया। शिवाजी जयंती के अवसर पर जिला क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल द्वारा राधाकृष्ण धर्मशाला में तथा जिला क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन बैतूल द्वारा ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकमों में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें शिरकत की। शिवाजी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि शिवाजी महाराज नें देश को आजाद करानें के लिए संघर्ष करते हुए भारतीय स्वाधीनता संग्राम में नायक की भूमिका अदा की। शिवाजी महाराज नें अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाईयों की सहायता से एक योग्य और प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। बैतूल विधायक नें कहा कि छत्रपति शिवाजी नेें प्राचीन हिंदू राजनीतिक प्रथाओं एवं दरबारी शिष्टाचारों को पुर्नजीवित करनें के साथ ही मराठी और संस्कृत भाषा को राजकीय भाषा बनवाया। उन्होनें कहा कि व्यक्ति ,परिवार ,समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धान्तों से प्रेरणा लेकर अनुसरण करे।
शिवाजी नें स्थापित किया था हिंदू साम्राज्य
बैतूल विधायक नें कहा कि शिवाजी महाराज बहादुर निडर और न्यायप्रिय थे। उनके मन में महिलाओ के प्रति असीम सम्मान था। उन्होनें सिर्फ मराठाओं ही नहीं बल्कि सभी भारत वासियों को नई दिशा दिखलाई। मुगलों के राज्य में हिंदू साम्राज्य स्थापित करने वाले शिवाजी महाराज एक मात्र राजा था। इसलिए राष्ट्रीयता की भावना के विकास के लिए बाल गंगाधर तिलक नें शिवाजी जन्मोत्सव की शुरुवात की थी। बैतूल विधायक नें कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से पांच सौ साल बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जिससे समूचा देश गौरान्वित हो रहा हैं। बैतूल विधायक नें कहा कि मराठा समाज कुन्बी समाज सहित अन्य समाज उन्हे जब-जब याद करेगा मुझे अपनें बीच पायेगा। उन्होनें सभी को शिवाजी जयंती की बधाई देकर मिलजुलकर एक अच्छा समाज बनानें की अपील की। शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवांर , विधानसभा प्रभारी मधु पाटनकर , पूर्व सीसीबी अध्यक्ष बाबा माकोड़े , मडंल अध्यक्ष विकास मिश्रा ,विक्रम वैघ , नितिन बारस्कर ,सुनील पवांर , भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल पूर्व पार्षद कैलाश धोटे , पार्षद पिंटू परिहार , रधुनाथ लोखण्डे ,वर्षा बारस्कर , पिंटू महाले ,मुन्ना मानकर , जुबेर पटेल , दीपू सलूज , गीतेश बारस्कर , सुनीता बारस्कर , वर्षा खाडे़ , सुनीता देशमुख ,ओम मालवीय , राजा सूर्यवंशी , अरविंद राठौर , कमलेश राठौर , रवि हिराणी , भगवत चढ़ोकार , महेश यादव , लोकेश साहू , जे.के. साहू , पप्पू शुक्ला , सावन्या शेषकर , दीपक श्रीवास्तव , भगवत चढ़ोकार , बिरजू पाखरे , प्रवीण वराठे सहित अन्य लोग मौजूद थे।
शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
मराठा , कुन्बी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में की शिरकत
बैतूल। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती पर सोमवार को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न समाजिक बंधुओं के साथ शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पणकर उन्हे नमन किया। शिवाजी जयंती के अवसर पर जिला क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल द्वारा राधाकृष्ण धर्मशाला में तथा जिला क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन बैतूल द्वारा ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकमों में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें शिरकत की। शिवाजी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि शिवाजी महाराज नें देश को आजाद करानें के लिए संघर्ष करते हुए भारतीय स्वाधीनता संग्राम में नायक की भूमिका अदा की। शिवाजी महाराज नें अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाईयों की सहायता से एक योग्य और प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। बैतूल विधायक नें कहा कि छत्रपति शिवाजी नेें प्राचीन हिंदू राजनीतिक प्रथाओं एवं दरबारी शिष्टाचारों को पुर्नजीवित करनें के साथ ही मराठी और संस्कृत भाषा को राजकीय भाषा बनवाया। उन्होनें कहा कि व्यक्ति ,परिवार ,समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धान्तों से प्रेरणा लेकर अनुसरण करे।
शिवाजी नें स्थापित किया था हिंदू साम्राज्य
बैतूल विधायक नें कहा कि शिवाजी महाराज बहादुर निडर और न्यायप्रिय थे। उनके मन में महिलाओ के प्रति असीम सम्मान था। उन्होनें सिर्फ मराठाओं ही नहीं बल्कि सभी भारत वासियों को नई दिशा दिखलाई। मुगलों के राज्य में हिंदू साम्राज्य स्थापित करने वाले शिवाजी महाराज एक मात्र राजा था। इसलिए राष्ट्रीयता की भावना के विकास के लिए बाल गंगाधर तिलक नें शिवाजी जन्मोत्सव की शुरुवात की थी। बैतूल विधायक नें कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से पांच सौ साल बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जिससे समूचा देश गौरान्वित हो रहा हैं। बैतूल विधायक नें कहा कि मराठा समाज कुन्बी समाज सहित अन्य समाज उन्हे जब-जब याद करेगा मुझे अपनें बीच पायेगा। उन्होनें सभी को शिवाजी जयंती की बधाई देकर मिलजुलकर एक अच्छा समाज बनानें की अपील की। शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवांर , विधानसभा प्रभारी मधु पाटनकर , पूर्व सीसीबी अध्यक्ष बाबा माकोड़े , मडंल अध्यक्ष विकास मिश्रा ,विक्रम वैघ , नितिन बारस्कर ,सुनील पवांर , भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल पूर्व पार्षद कैलाश धोटे , पार्षद पिंटू परिहार , रधुनाथ लोखण्डे ,वर्षा बारस्कर , पिंटू महाले ,मुन्ना मानकर , जुबेर पटेल , दीपू सलूज , गीतेश बारस्कर , सुनीता बारस्कर , वर्षा खाडे़ , सुनीता देशमुख ,ओम मालवीय , राजा सूर्यवंशी , अरविंद राठौर , कमलेश राठौर , रवि हिराणी , भगवत चढ़ोकार , महेश यादव , लोकेश साहू , जे.के. साहू , पप्पू शुक्ला , सावन्या शेषकर , दीपक श्रीवास्तव , भगवत चढ़ोकार , बिरजू पाखरे , प्रवीण वराठे सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें