सरपंच, सचिव की करतूत, फर्जी बिलों का भुगतान कर शासन के खजाने में लगा रहे सेंध
By, बैतूल वार्ता
सरपंच, सचिव की करतूत, फर्जी बिलों का भुगतान कर शासन के खजाने में लगा रहे सेंध
जनपद पंचायत चिचोली अंतर्गत ग्राम चिरापाटला का मामला
बैतूल। वित्तीय मामलों में पारदर्शिता के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों और बिचौलियों की मिलीभगत के सामने सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत चिचोली के ग्राम पंचायत चिरापाटला का सामने में आया है। यहां फर्जी बिल बाउचर लगाकर शासकीय राशि खुर्द-बुर्द की जा रही है। ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच ने शौचालय निर्माण, भवन निर्माण तालाब निर्माण, बोल्डर, चेक डैम समतलीकरण कपिलधारा पेयजल को सहित अन्य निर्माण कार्य के नाम पर फर्जी बिल लगाकर लाखों के वारे न्यारे कर लिए हैं।
ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर सरपंच सचिव की शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीण आशुतोष, श्रीराम, सुरेन्द्र करोचे सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत चिरापाटला के हाट बाजार की अवैध वसूली की जा रही है। शासकीय निर्माण कार्यों में सरपंच के भाई शिवपाल पिता डोमू के नाम से मजदूरी का फर्जी बिल बनाकर राशि का आहरकण कर गबन किया गया। कचरा एकत्रित करने वाले वाहन का सरपंच द्वारा निजी उपयोग किया जा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्यों में धांधली की शिकायत पूर्व में कलेक्टर से की गई थी, लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से सरपंच सचिव के हौसले अत्याधिक बुलंद है और वह धडल्ले से शासकीय राशि का गबन कर रहे है। सरपंच सचिव द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की मौके पर जाकर जांच की जाए और फर्जी बिल का सत्यापन पंचायत चिरापाटला से कराया जाए तो सरपंच, सचिव की धांधली सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें