पिता को किया फोन-आपकी बेटी एक युवक के साथ पकड़ी गई, फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 30 हजार की ठगी
By, बैतूल वार्ता
पिता को किया फोन-आपकी बेटी एक युवक के साथ पकड़ी गई, फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 30 हजार की ठगी
फोन करने वाले शख्स ने अपनी बात साबित करने मोबाइल पर एक फर्जी फोटो भी भेजा, जिसमें कुछ पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने किसी केस का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे खड़े लोग इस तरह दिखाए गए मानो वह किसी मामले में आरोपी हों।
इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर युवती के माता-पिता को लगाया था फोन
पीड़ित पिता ने एसपी को सौंपा आवेदन
फोन करने वाले शख्स ने अपनी बात साबित करने मोबाइल पर एक फर्जी फोटो भी भेजा
गुना। इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही गुना निवासी युवती के माता-पिता से फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 30 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उक्त वारदात सामने आने पर कांग्रेस नेता ने पीड़ितों के साथ एसपी से मुलाकात कर ठगी के पैसे वापस दिलाने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने आवेदन सौंपा।
जानकारी के अनुसार भगतसिंह कालोनी निवासी व्यक्ति के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। इस दौरान उसने धमकाते हुए कहा कि उनकी बेटी को एक युवक के साथ क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। अगर वह मामले को रफा-दफा करना चाहते हैं और बदनामी से बचना चाहते हैं, तो तुरंत 30 हजार रुपये आनलाइन भेज दें।
फोन करने वाले शख्स ने अपनी बात साबित करने मोबाइल पर एक फर्जी फोटो भी भेजा, जिसमें कुछ पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने किसी केस का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे खड़े लोग इस तरह दिखाए गए मानो वह किसी मामले में आरोपी हों।
इतना ही नहीं, फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी युवती की बात भी कराई। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए युवती के पिता डर गए और उन्होंने तत्काल आरोपित द्वारा दिए गए नंबर पर 30 हजार रुपये गूगल-पे के माध्यम से भेज दिए। ठगी का खुलासा उस समय हुआ, जब सुबह 11 बजे बेटी का फोन मां के पास आया।
साइबर ठगी का नया फंडा सामने आया, जागरूक समाजसेवी ने एसपी से की शिकायत
बैतूल। आपकी बेटी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। चाहे तो आप उससे बात कर लो, यदि समस्या से बचना है तो एक निश्चित राशि भेज दीजिए, समस्या खत्म हो जाएगी। यह फोन सृष्टि कंप्यूटर के संचालक जितेंद्र कुमार पेसवानी को एक अज्ञात नंबर से आया तो हड़बड़ाहट में नींद से उठे। संबधित ने उन्हें कहा कि आपकी बेटी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है, उससे बात भी कराई तो हूबहू बेटी की ही आवाज आ रही थी। उन्हें आश्चर्य हुआ। हालांकि जिस समय अज्ञात व्यक्ति का फोन आया तब उनकी बेटी बैतूल में ही आवास पर थी, इसलिए उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यह साइबर ठगी की नई करतूत होगी। श्री पेसवानी ने बताया कि रात 11.20 मिनट पर उन्हें +917205794598 एवं वाट्सएप पर +923037970605 से मैसेज आया। इसके बाद संबंधित ने मोबाइल पर फिर काल किया और बेटी का नाम लेकर बताया कि उसे क्राइम ब्रांच द्वारा एक मामले में पकड़ा गया है। चूंकि उनकी बेटी इंदौर से कुछ समय पहले ही बैतूल आई थी, इसलिए उन्हें समझ में आ गया कि यह फर्जीवाड़ा है। फोन करने वालों को अपनी बातों में उलझाते हुए जागरूक और हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले पेसवानी ने अपराध के संबंध में पूछा तो बताया कि आजीवन कारावास की सजा की धमकी दी गई। हालांकि फोन करने वाले ने उनकी बेटी से बात भी कराई तो आवाज भी हूबहू मिलती-जुलती थी। कुछ दिनों पहले ही वह इंदौर से बैतूल आई थी, इसलिए निश्चित होकर वे फोन करने वालों को बातों में उलझाते रहे। जागरूक और समाजसेवी पेसवानी ने मंगलवार को एसपी से संबंधित नंबर के आधार पर आए अज्ञात मोबाइल नंबरों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।