मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र प्रांत की संयुक्त अंतर्राज्यीय बैठक में शामिल हुए कलेक्टर, एसपी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की ली शपथ संवेदनशील क्षेत्रों में नाका एवं चेकपोस्टों पर की सुरक्षा बलों एवं एस.एस.टी. की तैनाती
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र प्रांत की संयुक्त अंतर्राज्यीय बैठक में शामिल हुए कलेक्टर, एसपी
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की ली शपथ
संवेदनशील क्षेत्रों में नाका एवं चेकपोस्टों पर की सुरक्षा बलों एवं एस.एस.टी. की तैनाती
बैतूल। आम लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करवाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र प्रांत की संयुक्त अंतर्राज्यीय बैठक आयुक्त अमरावती डॉ. निधी पाण्डेय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अवैध शराब पर नियंत्रण, मवेशियों की अवैध खरीद फरोख्त एवं वनोपज की अवैध तस्करी पर नियंत्रण के लिए आपसी सामंजस्य पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 हेतु आवश्यक तैयारियां जैसे सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्रों में नाका एवं चेकपोस्टों पर सुरक्षा बलों एवं एस.एस.टी. की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने आदतन अपराधियों की सूची पुलिस अधीक्षक अमरावती विशाल आनंद को सौंपी। वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सा.) विजयानन्तम टी.आर. ने बताया कि वन विभाग मुख्य सड़क के साथ-साथ जंगल के भीतर कच्चे रास्ते जहां से अवैध शराब, वनोपज की अवैध तस्करी होने की संभावना रहती है, वहां भी उनके नियंत्रण हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, उसके संबंध में भी जानकारी साझा की गई। बैठक में कलेक्टर अमरावती सौरभ कटियार, पुलिस महानिरीक्षक अमरावती रामनाथ पोकाले, पुलिस अधीक्षक अमरावती विशाल आनंद, जिला कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, जिला कलेक्टर खण्डवा अनूप कुमार सिंह, वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टीआर, पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम, सीमावर्ती जिले बैतूल, बुरहानपुर, नर्मदापुरम के एस.डी.एम, एस.डी.ओ.पी. एवं उपवनमंडलाधिकारी सम्मिलित हुए। अंत में सभी अधिकारियों द्वारा आम लोकसभा चुनाव 2024 आपसी सामंजस्य कर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की शपथ ली।