कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवक युवतियों ने बेबाकी से दिया अपना परिचय – जिले में पहली बार हुआ कुर्मी समाज का परिचय सम्मेलन
By, बैतूल वार्ता
कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवक युवतियों ने बेबाकी से दिया अपना परिचय
– जिले में पहली बार हुआ कुर्मी समाज का परिचय सम्मेलन
बैतूलबाजार। कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में मंच से बेबाकी के साथ 90 युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया, वहीं कुछ ऐसे युवक युवती जो कि बाहर पढ़ाई के लिए गये है उनके परिजनों ने अपने बच्चों का परिचय दिया। इस परिचय सम्मेलन में करीब दो हजार सामाजिक लोगों की उपस्थिति रही। रविवार को बैतूलबाजार के सुभाष वार्ड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में कुर्मी क्षत्रिय समाज का जिले का पहला युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल पूर्व राज्यमंत्री, तेज कुमार गौर, एवं नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, कुर्मी क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन मुख्य अतिथियों का सामाजिक लोगों द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथियों के सम्मान त्रिशा वर्मा टिकारी ने स्वागत गीत से किया। मंचीय कार्यक्रम में सबसे पहले समाज की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
उद्बोधन कार्यक्रम में एस एन सिनोदिया सिवनी द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया जिसमे समाज के उत्थान के लिए सामाजिक एकजुटता दिखानी होगी गांव से लेकर शहरो तक इकाई बनाकर कार्य करने की जरूरत है साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि उनका प्रयास जारी है भोपाल में करीब तीन एकड़ जगह में सामाजिक बच्चों के लिए छात्रावास बनाया जाएगा। जिसमे बच्चे रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि करीब चालीस वर्ष पहले सेम वर्मा द्वारा बड़े स्तर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज सम्मेलन कराया था। जिसके बाद जिले में इतना बड़ा कार्यक्रम नही हुआ था अब समाज के द्वारा इतना बड़ा कार्यक्रम कराया गया जो कि बहुत सराहनीय है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे समाज में जागरूकता और आपसी सामंजस्य बनता है। हम अपने प्रदेश से दूसरे प्रदेशों तक रोटी का बेटी का संबंध करें जिससे पूरे देश में हमारा सामाजिक स्तर बढ़ेगा। श्री पटेल ने कहा कि परिचय सम्मेलन हो तो परिचय दाताओं का विवाह भी संपन्न हो। श्री पटेल ने कहा की उनकी स्वयं की शादी भी सामाजिक पत्रिका में ही विज्ञापन देखकर हुआ था। परिचय सम्मेलन में हुए परिचय के बाद शादी होनी ही चाहिए जिससे समाज का फिजूल खर्च बचता है।
– 90 युवक युवतियों ने मंच से दिया अपना परिचय…
उद्बोधन कार्यक्रम के बाद करीब दो हजार स्वजातीय लोगों के सामने युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन शुरू हुआ। जिसमे करीब 90 युवक युवतियों ने बेबाकी के साथ अपना परिचय दिया। इस दौरान कुछ परिजनों ने भी अपने बेटे बेटियों का परिचय दिया साथ ही समाज की स्मारिका पुस्तक में भी करीब डेढ़ सौ युवक युवतियों का बायोडाटा दिया गया है। परिचय सम्मेलन में बैतूल, इटारसी, होशंगाबाद, आकोला महाराष्ट्र, नागपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और जबलपुर से लोग आए हुए थे।
इस विशाल परिचय सम्मेलन में सुरेश सिनोदिया, रमेश महतो जुवाड़ी, एस एन सिनोदिया सिवनी, उषा किरण पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग, दुर्गावती वर्मा, कुर्मी क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, ज्योति वर्मा आर एस एस सोशल वर्क, राजेंद्र पटेल छिंदवाड़ा, सीताराम पटेल उपाध्यक्ष नर्मदा मंदिर होशंगाबाद, एस एल महलहा इटारसी, व्ही के चौधरी इटारसी, बी एल गालर इटारसी, गुलाब महतो इटारसी, कैलाश चौधरी, राजकुमार महतो इटारसी, राकेश वर्मा टिकारी इकाई अध्यक्ष, जितेंद्र वर्मा मलकापुर इकाई अध्यक्ष, सनद वर्मा बैतूल बाजार इकाई अध्यक्ष, सोहागपुर प्रदीप चौधरी, कुलदीप चौधरी, राजा चौधरी, नविल वर्मा, मनोज वर्मा, रामावतार वर्मा उपाध्यक्ष घोड़ाडोंगरी ब्लॉक,धीरू वर्मा महामंत्री, जिला सचिव सुनील वर्मा बडोरा, गुड्डा वर्मा, मधु वर्मा, त्रिलोकी वर्मा टिकारी, प्रमोद वर्मा मलकापुर, शिवनाथ वर्मा , गजानन वर्मा, जितेंद्र चौधरी, राजकुमार वर्मा, शंभू वर्मा, अशोक महतो मलकापुर, रमेश वर्मा मलकापुर, दीपक वर्मा, हंस कुमार वर्मा, विवेक बंटी वर्मा सापना, सतीश वर्मा, पवन वर्मा के के वर्मा पेट्रोल पंप ,आलोक वर्मा टिकारी, प्रमोद वर्मा, रामकुमार वर्मा एडवोकेट, लल्ला पटेल, नितिन वर्मा, महेश वर्मा, मंटू वर्मा, सचिन वर्मा, पार्षद नीतू वर्मा, अतुल वर्मा, अमन वर्मा, मयंक वर्मा, हरीश वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, नवनीत वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, नयन वर्मा, अमन वर्मा, नमन वर्मा, नीरज वर्मा, सौरभ वर्मा, नवल वर्मा, कपिल वर्मा एडवोकेट, सहित सामाजिक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन जुगलकिशोर वर्मा एवं संजय वर्मा ने किया। इस भव्य और सफल आयोजन की सामाजिक लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें