Madhya Pradesh Latest News

एसपी के कमिटमेंट के नजर आने लगे नतीजे, गोवंश तस्करी की दो कोशिशें नाकाम, दस बेजुबानों की बची जान

By, बैतूल वार्ता

एसपी का वादा नजर आने लगा नतीजे, गोवंश तस्करी की दो कोशिशें नाकाम, दस गोवंश की बची जान

बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने पिछले दिनों गोवंश तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने का वादा किया था। इसके नतीजे अब दिखने लगे हैं। बीते 24 घंटे में गोवंश तस्करी के 2 मामले पकड़े गए। इनमें से एक मामला खुद पुलिस ने पकड़ा है। अभी तक अधिकांशतः हिंदू संगठन ही तस्करों को पकड़ते दिखते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई के रास्ते गोवंश तस्करी का खेल चल रहा था। यहां खंभारा टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने एक पिकअप को पकड़ा। जिसमें 7 मवेशी भरकर अमरावती के कत्ल खाने ले जाए जा रहे थे। ग्रामीणों ने गोवंश तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को भी पकड़ा है। वहीं दो अन्य व्यक्ति गाड़ी से भाग गए, जिन्हें ढूंढा जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह लगभग 7 बजे ग्रामीणों ने एक पिकअप को रोका जिसमें गोवंश भरा हुआ था। गोवंश को कत्ल खाने ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों ने पिकअप रोककर गोवंश नीचे उतार लिए। इधर ग्रामीणों को देखकर पिकअप में सवार तीन में से दो लोग भाग गए, वहीं गाड़ी का चालक अमरावती निवासी मोहम्मद कुरैशी पकड़ा गया है। जिसे पुलिस को सौंपा जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता गगन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच रही है।
इधर बताया जा रहा है कि पांढुर्णा के रास्ते गोवंश को अमरावती ले जाया जाता है और कत्ल खाने भेज दिया जाता है। इन मवेशियों को पट्टन से भरा गया था, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के चलते पिकअप पकड़ में आ गई। बताया जा रहा है कि पिकअप के टायर खराब हो चुके हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही

एसपी के कमिटमेंट के नजर आने लगे नतीजे, गोवंश तस्करी की दो कोशिशें नाकाम, दस बेजुबानों की बची जान
इधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन के संबंध में लगातार सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहकर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में चिचोली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हरदा तरफ से एक संफेद रंग की जायलो जीप में कुछ गौवंश (गाय-बैल) भर कर आ रही है।

हरदा बॉर्डर पर पहुंची पुलिस टीम

इस पर तुरंत सूचना तस्दीकी हेतु थाना से प्रधान आरक्षक गोविन्द पठारिया, मेजर सिंह मर्सकोले, आरक्षक अजय ग्यासवंशी को हरदा बॉर्डर रवाना किया गया। गवासेन के पास जंगल में एक सफेद रंग की जायलो जीप खड़ी मिली जिसमें अवैध तरीके से पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरा हुआ था।

तीन मवेशियों की हो चुकी थी मौत

जीप चालक मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। पुलिस ने ग्रामीणों व फारेस्ट कर्मचारियों की मदद से मवेशियों को बाहर निकाला। कुल 6 मवेशी गाड़ी में थे, जिनमें से 3 की मृत्यु हो चुकी थी। शेष 3 घायल अवस्था में थे। मौके पर पुलिस ने मवेशियों एवं गाड़ी को जप्त कर ईलाज हेतु पशु चिकित्सक को बुलवाया।

चालक की जंगल में की तलाश

गाड़ी के चालक की तलाश जंगल में की गई परंतु वह अंधेरे का लाभ पाकर भाग गया। मौके पर महिंद्रा जायलो जीप क्रमांक एमएच-12/जीजेड-4089 के चालक व अन्य के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। इस प्रकार के अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.