Madhya Pradesh Latest News

पुलिस आरक्षक ने सरेआम बंदूक से मारने की दी धमकी  वायरल हो रहा वीडियो, आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत 

By, बैतूल वार्ता

पुलिस आरक्षक ने सरेआम बंदूक से मारने की दी धमकी
वायरल हो रहा वीडियो, आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
बैतूल। सोशल मीडिया पर क्राइम करते हुए अपराधियों के कई वीडियो वायरल हुए हैं, लेकिन पुलिस को अपराधियों की भाषा में बात करने का वीडियो बैतूल में वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिस वाले की दादागिरी साफ तौर पर सुन सकते हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में गोली मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। इस तरह की धमकी गुंडों से मुंह से सुनना आम बात है, लेकिन अगर कानून के रखवाले ही ऐसा करें तो ये बात अजीबोगरीब लगता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मोती वार्ड का है। पुलिसकर्मी किसी बात पर गालियां देता है, जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो वह बंदूक से मारने की धमकी देने लगा।
आरक्षक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदक जितेंद्र सिंह उर्फ गब्बर एवं संदीप दिवान द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली थाना में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरक्षक जगदीश सिंह द्वारा अपनी वर्दी का रौब  बताकर बंदूक और फरसा से मारने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि मोती वार्ड टिकारी जैन दादा वाड़ी के सामने वह अपने दोस्तों के साथ बैठे थे इसी दौरान वहां आरक्षक जगदीश सिंह ने आकर विवाद किया। बंदूक से मारने की धमकी दी। आवेदक ने शिकायत आवेदन के साथ धमकी देते हुए वीडियो भी प्रेषित किया है। वायरल वीडियो में बंदूक से मारने और फरसे से काटने की धमकी पुलिसकर्मी द्वारा दी जा रही है। आवेदक जितेंद्र सिंह एवं संदीप दीवान ने आरक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.