Madhya Pradesh Latest News

अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन कार्यों को पहले दें प्राथमिकता: कलेक्टर सूर्यवंशी अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर तुरंत लगाए अंकुश

By, बैतूल वार्ता

लोकसभा निर्वाचन 2024
अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन कार्यों को पहले
दें प्राथमिकता: कलेक्टर सूर्यवंशी
अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर तुरंत लगाए अंकुश
बैतूल 01 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन के अनुक्रम में निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का प्राथमिकता से निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी कलेक्टोरेट सभागार में सोमवार को निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्हें सौंपे गए दायित्वों की बिन्दूवार समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, सहायक कलेक्टर श्री ऐश्वर्य वर्मा, एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध कॉलोनियों पर लगाए अंकुश
कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों की बढ़ती संख्या की वजह उनके निर्माण को प्रारंभ अवस्था में ना रोककर उसके वैध होने का इंतजार करना है। यह सोच उचित नहीं है। किसी भी क्षेत्र में यदि इस प्रकार की कॉलोनी बनना शुरू होती है उसी समय उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। फिर इन कॉलोनियों के विरूद्ध रेरा जैसे दूसरे आयोग कार्रवाई करते है। जब हम अपना काम ईमानदारी से नहीं करते तब दूसरी एजेंसियों हमारा काम करती है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से समन्वय करें। ऐसी संपत्तियों के क्रय विक्रय पर भी रोक लगाए।
बंदरों को करें रेस्क्यू
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विगत दिनों बंदरों के द्वारा राहगीरों को काटे जाने की घटनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बंदरों को रेस्क्यू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बेहद खेदजनक है कि जिम्मेदार अपनी बढ़ती अधिकारी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल रहे है। उन्होंने कहा कि आप लोग आपसी समन्वय के साथ काम करें। आम आदमी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मानव जीवन सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है और हमें हर हाल में उन्हें सुरक्षा प्रदान कराना है।
लंबित विभागीय जांच को करें एक माह में पूर्ण
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों से कहा कि आपके अधीनस्थ विभाग में विभागीय जांच काफी लंबे समय से लंबित है। इन पर आप लोग कार्रवाई नहीं कर रहे। पुरानी शिकायतें नहीं निपटाने के कारण नई शिकायतें पुरानी शिकायतों में जुड़ जाती है। विभागीय जांच की संख्या बढ़ती जाती है। एक माह के भीतर लंबित विभागीय जांच पूरी करें।
उन्होंने लायजनिंग कार्य में लगे अधिकारियों से कहा कि आब्जर्वर हमारे अतिथि है जो हमारे संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन कार्य संपादन कराने आए है। वे भौगोलिक स्थिति से परिचित नहीं है। उनके साथ प्रोटोकॉल और डेकोरम को मेंटेन करें। वो कभी कहीं भी संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर सकते है और उनके भ्रमण स्थल पर पहुंचने पर उनके प्रवास, सुरक्षा आदि व्यवस्था अपडेट रखे।
मतदान केन्द्रों पर हो आवश्यक सुविधाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं, विद्युत व्यवस्था, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था अपडेट रखें। दिव्यांग और 85+ मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प आदि व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

———–

विद्युत कटौती शेड्यूल
बैतूल 01 अप्रैल 2024
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर द्वारा 2 अप्रैल को 11 केव्ही टाऊन-2 में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, आजाद वार्ड, गल्र्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तल्लैया मोहल्ला, अंबेडकर चौक, उमप किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कॉलोनी, नेहरू पार्क आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
सदर में 3 अप्रैल को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल जोन 02 के प्रबंधक शहर ने बताया 3 अप्रैल को 11 केव्ही सदर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के चलते प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एमपीईबी कॉलोनी, अग्रिहात्री कॉलोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, सुपर किराना, सिंडीकेट बैंक, एसबीआई बैक, गेंदा चौक, ब्रम्हकुमारी आश्रम, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोडाउन, विनायक रेसीडेंसी, बसंत पेट्रोल पंप, गाड़ाघाट रोड, सोनाहिल कॉलोनी में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
11 केव्ही टिकारी में बिजली कटौती 4 अप्रैल को
टिकारी के 11 केव्ही फीडर में 4 अप्रैल को मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित है। मेंटेनेंस कार्य के चलते गुरुवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बच्चा जेल, प्रताप वार्ड, महावीर वार्ड, अखाड़ा चौक, जेरी चौक, गाराघाट पंप, पटने आ चक्की, नागदेव मंदिर टिकारी, ईशाई चौक, नर्स ट्रेनिंग स्कूल, कृष्णापुरा ठाकरे की चाल, मोती वार्ड, डॉ.कसेरा, गोठी कॉलोनी, फांसी खदान से दादावाड़ी, डॉ.पाडी गौठाना नाका, शारदा नगर, वैष्णवी नगर, गंगोत्री कॉलोनी, कमानी गेट, थाना चौक, मांग मोहल्ला, दुर्गा वार्ड, गूड़ बाजार, गांधी चौक, साईं मंदिर टिकारी में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
इटारसी रोड क्षेत्र में विद्युत कटौती 5 अप्रैल को
5 अप्रैल दिन शुक्रवार को इटारसी रोड 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस कार्य चलते प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक फॉरेस्ट नाका, बालाजी विहार, गाड़ाघाट, इटारसी रोड, चक्कर रोड, अनुराग टेन्ट हाऊस, सरस्वती स्कूल, बसंत पेट्रोल पंप, बीईडी  कॉलेज क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इसी प्रकार 6 अप्रैल दिन शनिवार को 33 केव्ही टिकारी टाऊन में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य चलते 33/11केव्ही हमलापुर एवं टिकारी सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केव्ही फीडर प्रभावित रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.