बैतूल। देश के जाने-माने हनुमंत कृपा पात्र रसराज महाराज (दिल्ली) के मुखारबिंद से संगीतमय भजनों से लयबद्ध व्याख्या सहित सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन आगामी 13 अप्रैल शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सक्रिय समाजसेवी और प्रमुख व्यवसायी हरबंश आहूजा परिवार द्वारा कराया जाएगा।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए राजेश-राकेश आहूजा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर जिले के धर्मप्रेमियों के लिए रामचरित मानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकाण्ड पाठ को सकारात्मक एवं विचारात्मक ऊर्जा संचालित करने का माध्यम कहा गया है। इस ऊर्जा का सभी में संचारण हो इस हेतु व्याख्या सहित, संगीतमय भजनों से लयबद्ध श्री सुंदरकाण्ड पाठ 13 अप्रैल को देश के प्रख्यात कथा वाचक, हनुमंत कृपा पात्र रसराज महाराज के मुखारबिंद से होगा। कार्यक्रम सिविल लाइन्स, बैतूल स्थित रामकृष्ण बगिया में शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि रसराज महाराज ने देश-विदेश में श्री रामकथा, सुंदरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, बजरंग बाण पाठ को अपनी मधुर आवाज और अभिनव अंदाज में प्रस्तुत करके सामान्य जनमानस को विशेषकर युवाओं को धर्म और अध्यात्म से जोडऩे का पावन कार्य किया है। इसके चलते रसराज महाराज युवाओं में खासे लोकप्रिय हो गए हैं। आहूजा परिवार द्वारा पूर्व में भी ऐसे ही धार्मिक आयोजन कराए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में यह आयोजन भी हो रहा है। आहूजा बंधुओं ने सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि इस मंगल अवसर पर पधारकर पुण्य लाभ ले।