सामाजिक न्याय की अद्भुत मिसाल बनेगा विश्वकर्मा समाज का निःशुल्क विवाह कार्यक्रम कृष्ण कुमार और सोनाली आज होंगे परिणयबद्ध, विश्वकर्मा मन्दिर में होगा विवाह समारोह
सामाजिक न्याय की अद्भुत मिसाल बनेगा विश्वकर्मा समाज का निःशुल्क विवाह कार्यक्रम
कृष्ण कुमार और सोनाली आज होंगे परिणयबद्ध, विश्वकर्मा मन्दिर में होगा विवाह समारोह
बैतूल। विश्वकर्मा बढ़ई समाज ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज शुक्रवार 19 अप्रैल को विश्वकर्मा मन्दिर में निःशुल्क विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में सारनी के दीपक मालवी, राजेश मालवी, नरेंद्र मालवी, शेखर मालवी जैसे अग्रणी नागरिकों की अनुशंसा पर सारनी निवासी वधु सोनाली का विवाह बैतूल के ग्राम बघोली के वर कृष्ण कुमार के साथ सम्पन्न किया जाएगा। इस निःशुल्क विवाह को समाज के सहयोग से महिलामण्डल, युवा मंच और सम्पूर्ण समाज की भागीदारी से किया जाएगा। समाज समिति ने इस विवाह समारोह में सम्पूर्ण व्यवस्था की है। भोजन व्यवस्था को युवा मंच के प्रतिनिधित्व में सौंपा गया है, जबकि महिलामण्डल को वधु पक्ष के कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाज समिति ने सम्पूर्ण समाज से इस विवाह समारोह में उपस्थित होने की अपील की है। इस निःशुल्क विवाह कार्यक्रम के माध्यम से विश्वकर्मा समाज ने समाज सेवा और सामाजिक समर्थन के क्षेत्र में एक नई मिसाल प्रस्तुत की है। यह निःशुल्क विवाह कार्यक्रम समाज से सहायता और साझेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज के सदस्यों को आपसी सहारा प्रदान करता है। गौरतलब है कि वधू सोनाली के पिता का एक्सीडेंट में निधन होने के कारण वह बे सहारा हो गई थी, वर कृष्ण कुमार के पिता की भी मृत्यु हो चुकी है, ऐसे में समाज ने आगे आकर दोनों को परिणय सूत्र में बांधने का निर्णय लिया।